Nainital News: यह जगह तो बस स्टैंड बनकर रह गई, जाम लगे तो लगे
हल्द्वानी। दिन-बृहस्पतिवार, स्थान-कालाढूंगी चौराहा। समय-2:35 बजे। अन्य दिनों की अपेक्षा गर्मी कुछ कम थी और रुक-रुककर हवा चल रही थी। वाहनों के साथ-साथ चौराहे पर राहगीरों की भी आवाजाही बनी हुई थी। तभी बरेली की ओर से सिटी बस संख्या यूके 04 पीए 0379 धड़धड़ाते हुए आई और चौराहे के सामने बीच सड़क पर खड़े होकर यात्रियों को उतारने लगी। इससे मौके पर कुछ देर के लिए जाम लग गया। 2:50 बजे फिर हरियाणा रोडवेज की बस चौराहे पर खड़ी होकर यात्री उतारने लगती है। इसी बीच कालाढूंगी की ओर से एक स्कूटी सवार तीन युवतियां टर्न लेते हुए नैनीताल रोड पर प्रवेश करती हैं और धड़धड़ाते हुए कालू सिद्ध मंदिर के आगे से होते हुए ऊपर की ओर बढ़ जाती हैं। उसके बाद हर पांच मिनट पर कभी उत्तराखंड रोडवेज, कभी यूपी रोडवेज तो कभी पहाड़ की ओर जाती सिटी बसें चौराहे पर सड़क के बीचोबीच खड़े होकर यात्रियों को उतारती नजर आईं। दोपहर 3:00 बजे कालाढूंगी रोड के दोनों ओर टेंपो और रिक्शे खड़े होने लगे और उनके चालक कठघरिया, ऊंचापुल की आवाज लगाते हुए सवारियां तलाशते रहे। आधे घंटे की अवधि में मौके पर न तो पुलिस दिखी और न ही होमगार्ड। शहर के अति व्यस्त रहने वाले इस चौराहे पर यातायात व्यवस्था भगवान भरोसे संचालित होते नजर आई। माई सिटी रिपोर्टर
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 02, 2025, 03:05 IST
Nainital News: यह जगह तो बस स्टैंड बनकर रह गई, जाम लगे तो लगे #ThisPlaceHasBecomeABusStand #IfThereIsAJamThenItWillBeJammed #SubahSamachar