Srinagar: भाजपा नेता ने आप सांसद संजय सिंह को भेजा 50 करोड़ की मानहानि का नोटिस, आतंकवादी कहने का आरोप

जम्मू-कश्मीर भाजपा के वरिष्ठ नेता मोहम्मद अशरफ आजाद ने आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को उनके लिए अपमाजनक टिप्पणी करने के आरोप में 50 करोड़ रुपये की मानहानि का नोटिस भेजा है। यह नोटिस उनके वकील नाजिर अहमद भट्ट ने भेजा है। 22 सितंबर को भेजे गए नोटिस में आरोप लगाया गया कि है कि 12 सितंबर 2025 को दिल्ली में एक प्रेस कांफ्रेंस में सांसद संजय सिंह ने अशरफ आजाद को आतंकवादी बताते हुए झूठा, दुर्भावनापूर्ण और बिना किसी आधार के अन्य आरोप लगाए। नोटिस में कहा गया है कि अशरफ आजाद पिछले तीन दशक से भाजपा के सक्रिय वरिष्ठ नेता रहे हैं। उन्होंने आतंकवाद और भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार काम किया है। वह एक शांतिप्रिय राष्ट्रवादी व्यक्ति के रूप में जाने जाते हैं। सांसद द्वारा जानबूझ कर और लापरवाही से दिए गए इन बयानों को इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से प्रसारित किया गया। इससे अशरफ आजाद की प्रतिष्ठा को गंभीर और अपूरणीय नुकसान हुआ।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 24, 2025, 01:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Srinagar: भाजपा नेता ने आप सांसद संजय सिंह को भेजा 50 करोड़ की मानहानि का नोटिस, आतंकवादी कहने का आरोप #CityStates #Srinagar #Bjp #Aap #DefamationNotice #SubahSamachar