Delhi NCR News: हिंदू कॉलेज की पूर्व छात्रा श्रीलंका की प्रधानमंत्री का हुआ स्वागत
- प्रधानमंत्री डॉ. हारिणी ने हिंदू कॉलेज में बिताए दिनों को याद किया और छात्रों व शिक्षकों के साथ इंटरेक्टिव प्रश्नोत्तर सत्र में लिया हिस्सा अमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली। हिंदू कॉलेज ने अपनी पूर्व छात्रा और श्रीलंका की प्रधानमंत्री डॉ. हारिणी अमरसूर्या के स्वागत में बृहस्पतिवार को समारोह का आयोजन किया। यह अवसर कॉलेज के लिए गर्व और पुरानी यादों से भरा रहा, क्योंकि डॉ. अमरसूर्या उस संस्थान में लौटीं जहां से उनकी नेतृत्व और शिक्षा की यात्रा शुरू हुई थी। प्रधानमंत्री का स्वागत 16 एनसीसी कैडेट्स की टुकड़ी द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर के साथ किया गया। इस विशेष अवसर पर औपचारिक वृक्षारोपण समारोह हुआ। डॉ. अमरसूर्या ने गवर्निंग बॉडी, ट्रस्ट और परोपकारी सदस्यों, समाजशास्त्र विभाग के शिक्षकों और छात्रों, अपनी समकालीन सहपाठियों, साथ ही कॉलेज संसद के छात्र नेताओं के साथ समूह चित्र खिंचवाए। कॉलेज की प्राचार्य प्रो. अंजू श्रीवास्तव ने कहा कि आपकी घर वापसी हमें याद दिलाता है कि इस कॉलेज की दीवारों में बोए गए ज्ञान के बीज नेतृत्व, दृष्टिकोण और सेवा के रूप में देशों और पीढ़ियों तक फलते-फूलते हैं। प्रो. श्रीवास्तव ने कॉलेज के विकास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जब आपने कॉलेज में प्रवेश लिया था, तब यहां लगभग 1500 छात्र थे, जो अब बढ़कर 4500 से अधिक हो गए हैं। पिछले 12 वर्षों में 1,90,000 वर्ग फुट से अधिक स्थान जोड़ा गया है। प्रधानमंत्री डॉ. हारिणी ने हिंदू कॉलेज में बिताए दिनों को याद किया और छात्रों व शिक्षकों के साथ एक इंटरेक्टिव प्रश्नोत्तर सत्र में हिस्सा लिया। उन्होंने अपनी शैक्षिक यात्रा और अनुभवों को साझा किया। उन्होंने कॉलेज का एक संक्षिप्त दौरा किया, जिसमें कक्षा नंबर 27 भी शामिल था, जहां उन्होंने अपने छात्र जीवन के दिन बिताए थे। उन्होंने मौजूदा छात्रों से बातचीत की और उन्हें प्रोत्साहित किया। डॉ. अमरसूर्या ने कॉलेज के स्किल ट्रेनिंग फैसिलिटी परफ्यूमरी लैब और सामाजिक एवं नृवंशविज्ञान अनुसंधान प्रयोगशाला का भी दौरा किया, जिसका नाम उनके सम्मान में रखा जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 16, 2025, 21:02 IST
Delhi NCR News: हिंदू कॉलेज की पूर्व छात्रा श्रीलंका की प्रधानमंत्री का हुआ स्वागत #SriLankanPrimeMinisterWelcomedByHinduCollegeAlumnus #SubahSamachar