ODI Hat-Tricks: वनडे में किस देश के नाम सबसे ज्यादा हैट्रिक? भारत इस स्थान पर; ऑस्ट्रेलिया-PAK का ऐसा है हाल

वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा हैट्रिक बनाने का रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम दर्ज है। इस टीम के गेंदबाजों ने अब तक कुल 11 बार हैट्रिक बनाई है। यह उपलब्धि किसी भी अन्य टीम से ज्यादा है। श्रीलंका के युवा तेज गेंदबाज दिलशन मदुशंका ने हाल ही में हैट्रिक पूरी कर इस सूची में अपना नाम जोड़ा। इसके साथ ही श्रीलंका का रिकॉर्ड और मजबूत हो गया है। लसिथ मलिंगा, जिन्होंने अकेले 3 बार यह कमाल किया, पहले से ही क्रिकेट इतिहास के सबसे बड़े हैट्रिक गेंदबाजों में गिने जाते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 31, 2025, 11:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




ODI Hat-Tricks: वनडे में किस देश के नाम सबसे ज्यादा हैट्रिक? भारत इस स्थान पर; ऑस्ट्रेलिया-PAK का ऐसा है हाल #CricketNews #International #SriLanka #OdiHat-trick #LasithMalinga #DilshanMadushanka #ChamindaVaas #India #Pakistan #CricketRecords #SubahSamachar