Sri Lanka: अदालत ने यूट्यूबर को भेजा 4 दिन की पुलिस हिरासत में, भगवान बुद्ध पर की थी अपमानजनक टिप्पणी

भगवान बुद्ध के पवित्र दांत के अवशेष पर अपमानजनक टिप्पणी करने वाले श्रीलंका के एक मशहूर यूट्यूबर को शुक्रवार को यहां एक अदालत ने चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। उसे कोलंबो में गिरफ्तार किया गया था। टेम्पल ऑफ द सेक्रेड टूथ रेलिक कैंडी में स्थित एक बौद्ध मंदिर है। यह कैंडी के पूर्व साम्राज्य के शाही महल परिसर में स्थित है जहां भगवान बुद्ध के दांत का अवशेष रखा हुआ है। श्रीलंकाई पुलिस ने कार्यकर्ता और यूट्यूबर सिपाल अमरसिंघे को अदालत में पेश किया जिसके बाद कोलंबो के अतिरिक्त मजिस्ट्रेट ने उसे हिरासत में भेजने का आदेश दिया। आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) ने श्रीलंका की 74 प्रतिशत बौद्ध आबादी के सबसे पवित्र स्थल पर आपत्तिजनक टिप्पणियों को लेकर बृहस्पतिवार को अमरसिंघे को गिरफ्तार किया था। विभिन्न दलों के सांसदों ने अमरसिंघे के यूट्यूब चैनल पर उसकी टिप्पणियों की एक सुर में निंदा की थी। पुलिस ने एक बयान में कहा कि ऐसा पाया गया है कि संदिग्ध ने दांत के अवशेष का अपमान तथा बौद्ध धर्म के प्रति अपमानजनक कृत्य करने का अपराध किया है। अमरसिंघे के यूट्यूब चैनल पर करीब 80,000 सबस्क्राइबर हैं और उसे सोशल मीडिया पर अपरंपरागत विचारों के लिए जाना जाता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 07, 2023, 01:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sri Lanka: अदालत ने यूट्यूबर को भेजा 4 दिन की पुलिस हिरासत में, भगवान बुद्ध पर की थी अपमानजनक टिप्पणी #World #International #SriLankanYoutuber #LordBuddha #PoliceCustody #Court #Colombo #Temple #BuddhistTemple #CriminalInvestigationDepartment #Cid #YoutubeChannel #SubahSamachar