Mandi News: एसपीयू ने खेल कैलेंडर में बदलाव कर जारी किया नया शेड्यूल
मंडी। सरदार पटेल विश्वविद्यालय ने इंटर कॉलेज चैंपियनशिप के खेल कैलेंडर में बदलाव कर नया शेड्यूल जारी किया है। नए शेड्यूल के अनुसार महिला व पुरुष वर्ग की एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन सरदार पटेल विश्वविद्यालय में 26 से 28 नवंबर तक होगा। इसी तरह से महिला व पुरुष वर्ग की बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन राजकीय महाविद्यालय कुल्लू में 18 से 20 नवंबर तक होगा। 26 से 28 नवंबर तक महिला व पुरुष वर्ग की बास्केटबाल चैंपियनशिप राजकीय महाविद्यालय सरकाघाट में आयोजित की जाएगी। महिला व पुरुष वर्ग की मुक्केबाजी चैंपियनशिप का आयोजन 6 से 8 नवंबर तक राजकीय महाविद्यालय जोगिंद्रनगर में किया जाएगा। इसी तरह महिला व पुरुष वर्ग की हैंडबाल व हॉकी चैंपियनशिप का आयोजन राजकीय महाविद्यालय कुल्लू में 18 से 20 नवंबर के बीच होगा। राजकीय महाविद्यालय बासा में 11 से 13 नवंबर तक महिला व पुरुष वर्ग की खो-खो चैंपियनशिप आयोजित की जाएगी। महिला, पुरुष वर्ग की भारोत्तोलन चैंपियनशिप राजकीय महाविद्यालय बलद्वाड़ा में 13 व 14 नवंबर को होगी। इसी तरह कल्चरल एक्टिविटी ग्रुप एक का आयोजन 13 से 15 नवंबर तक राजकीय महाविद्यालय कुल्लू में होगा। ग्रुप दो का आयोजन गायत्री कॉलेज आफ एजुकेशन में 17 से 19 नवंबर तक होगा। ग्रुप तीन का आयोजन राजकीय महाविद्यालय कुल्लू में 13 से 15 नवंबर तथा ग्रुप चार की कल्चरल एक्टिविटी का आयोजन राजकीय महाविद्यालय धर्मपुर में 26 से 28 नवंबर तक होटा। एसपीयू के खेल व युवा कार्यक्रम के निदेशक प्रोफेसर राजेश कुमार शर्मा ने स्पोर्ट्स व कल्चरल एक्टिविटी कैलेंडर जारी करने की पुष्टि की है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 05, 2025, 23:55 IST
Mandi News: एसपीयू ने खेल कैलेंडर में बदलाव कर जारी किया नया शेड्यूल #MandiNews #MandiTodayNews #MandiUpdate #News #Breaking #SubahSamachar
