सपनों की उड़ान: मुसीबत से नहीं डिगे कदम और पायल बन गई चैंपियन, खेल से निकाल रहीं भाई और खुद की पढ़ाई का खर्च
मुश्किल हालात और टूटे सहारे को ताकत में बदलकर बड़ौत की पायल वेट लिफ्टिंग में मेरठ यूनिवर्सिटी चैंपियन बन गई हैं और अभी तक 12 स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं। अब वह इंटरनेशनल खेलने की तैयारी के साथ ही नौकरी की तलाश कर रही हैं। बड़ौत की छपरौली चुंगी की रहने वाली पायल के कंधों पर उस समय परिवार की जिम्मेदारी आ गई थी, तब उनके पिता नीटू का वर्ष 2015 में बस हादसे में एक पैर कट गया था। वह निजी बस पर चालक थे और फिर उनके सामने रोजी रोटी की परेशानी खड़ी हो गई थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 20, 2025, 01:44 IST
सपनों की उड़ान: मुसीबत से नहीं डिगे कदम और पायल बन गई चैंपियन, खेल से निकाल रहीं भाई और खुद की पढ़ाई का खर्च #CityStates #Baghpat #PayalWeightlifting #BadautAthlete #MeerutUniversityChampion #GoldMedals #SportsNews #पायलवेटलिफ्टिंग #बड़ौतखिलाड़ी #मेरठयूनिवर्सिटीचैंपियन #स्वर्णपदक #अंतरराष्ट्रीयतैयारी #SubahSamachar