Sonebhadra News: 121 मंगल दलों को खेल सामग्री दी

सोनभद्र। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग की तरफ से बुधवार को विशिष्ट स्टेडियम तियरा में कार्यक्रम आयोजित कर 121 मंगल दलों में प्रोत्साहन स्वरूप खेल सामग्री वितरित की गई। मुख्य अतिथि रहे समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीव कुमार गोंड ने युवक एवं युवतियों को खेल किट वितरित करते हुए खेल के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में शारीरिक, मानसिक विकास एवं खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए खेल सामग्री दी जा रही है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिले के 52 युवक मंगल दल एवं 69 महिला मंगल दल का चयन खेल सामग्री के वितरण के लिए किया गया था। इस तरह से कुल 121 मंगल दलों में प्रोत्साहन खेल सामग्री का वितरण किया गया। राज्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार की तरफ से वर्ष 2018-19 से प्रोत्साहन स्वरूप खेल सामग्री वितरण की योजना संचालित की जा रही है, जिसके तहत चयनित युवक एवं महिला मंगल दलों को खेल सामग्री का किट वितरित किया गया है। इससे पूर्व जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी दिनेश कुमार ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया। विशिष्ट अतिथि जिपं सदस्य मोहन सिंह कुशवाहा और सदर ब्लॉक प्रमुख अजीत रावत और सीडीओ जागृति अवस्थी रहीं। जिला क्रीड़ाधिकारी समीम अहमद, विधायक प्रतिनिधि घोरावल सुरेन्द्र मौर्या, प्रदीप कुमार सिंह, रवि शंकर कुशवाहा, अनुज त्रिपाठी आदि रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 27, 2025, 20:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sonebhadra News: 121 मंगल दलों को खेल सामग्री दी #SportsMaterialGivenTo121MangalDals #SubahSamachar