Barabanki: तेज रफ्तार वाहन ने कार को मारी टक्कर, दो की मौत... एक की हालत नाजुक; लखनऊ से श्रावस्ती जा रहे थे
यूपी के बाराबंकी में सोमवार की सुबह सड़क हादसा हो गया। यहां लखनऊ की ओर से श्रावस्ती की तरफ जा रही कार को तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई। जबकि, एक गंभीर रूप से घायल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। हादसा मसौली थाना क्षेत्र में लखनऊ-बहराइच हाईवे पर बिरौली के पास हुआ। मूल रूप से श्रावस्ती जिले के गिलौला थाना क्षेत्र के सुधीखा गांव निवासी अमरनाथ मिश्रा के बेटे संतोष मिश्रा, अपनी मां शांति देवी और संतोषी कुमारी व एक साथी के साथ घर जा रहे थे। हादसे में चारों गंभीरू रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने शांति देवी (70) और एक युवक को मृत घोषित कर दिया। जबकि संतोषी का इलाज जारी है। उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 15, 2025, 10:36 IST
Barabanki: तेज रफ्तार वाहन ने कार को मारी टक्कर, दो की मौत... एक की हालत नाजुक; लखनऊ से श्रावस्ती जा रहे थे #CityStates #Barabanki #Lucknow #UttarPradesh #BarabankiPolice #SubahSamachar
