Greater Noida News: टायर फटने के बाद तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलटी, चालक सुरक्षित

ग्रेनो वेस्ट के बिसरख गोल चक्कर के पास मंगलवार दोपहर एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो का टायर फट गया। इसके बाद गाड़ी अनियंत्रित होकर एक नाले को पार कर सर्विस रोड पर जाकर पलट गई। गनीमत रही कि हादसे में किसी को चोट नहीं आई है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक मंगलवार शाम बिसरख गोल चक्कर के समीप एक तेज रफ्तार गाड़ी का टायर फट गया था। इसके बाद गाड़ी अनियंत्रित होकर एक नाले को पार कर दूसरी तरफ सर्विस रोड पर जाकर पलट गई। घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने अंदर फंसे चालक को बाहर निकाला। इसके बाद गाड़ी को सीधा किया गया। इसके बाद चालक गाड़ी लेकर वहां से चला गया। गनीमत रही कि कार सवार को चोट नहीं आई। घटना के दौरान गोलचक्कर पर भीड़ नहीं थी। जिससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया। जबकि बिसरख गोलचक्कर पर आए दिन भीड़ रहती है। स्थानीय निवासियों के मुताबिक कार की गति अधिक थी। टायर फटने के बाद कार अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना के दौरान जाम की स्थिति बन गई, लेकिन मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई करते हुए यातायात सामान्य कराया। वहीं कोतवाली प्रभारी मनोज सिंह का कहना है कि इस संबंध में कोई शिकायत नहीं है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 09, 2025, 20:10 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Greater Noida News: टायर फटने के बाद तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलटी, चालक सुरक्षित #CityStates #Noida #GreaterNoidaNews #GreaterNoidaRoadAccident #SpeedingScorpio #SubahSamachar