Agra: सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत के  बाद हंगामा, ग्रामीणों ने मार्ग कर दिया जाम

आगरा के थाना मलपुरा क्षेत्र के रोहता-मलपुरा नहर बाईपास स्थित मां पीतांबरा टाउन जाखोदा गांव के पास सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार की मौत हो गई। कार्रवाई की मांग करते हुए ग्रामीण करीब 4 घंटे तक सड़क पर बैठ गए। इसके चलते जाम की स्थिति बन गई। एसीपी सैंया सुकन्या शर्मा एवं नायब तहसीलदार के आश्वासन पर सड़क से ग्रामीण हटे। प्राप्त जानकारी के अनुसार बाईखेड़ा निवासी 28 वर्षीय अमरचंद आगरा बस अड्डे से अपनी पेठे की दुकान से अपने घर आ रहा था। इसी बीच मृतक अमरचंद जैसे ही नहर बाईपास पर जखोदा गांव के नजदीक पहुंचा तो मलपुरा की ओर से तेज गति के आते हुए डंपर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। इससे मृतक को काफी दूर तक डंपर खींचते हुए ले गया, जिससे अमरचंद की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम पर दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम गृह भेज दिया। मौत की सूचना मृतक के गांव बाईखेड़ा में पहुंची तो बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित होकर मौके पर पहुंच गए और शव को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे। परिजन की मांग थी कि पुलिस ट्रक चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो और मृतक बेटे को इंसाफ मिले। जानकारी के मुताबिक लगभग 4 वर्ष पूर्व मृतक अमरचंद की शादी हुई थी, जिनके दो मासूम बच्चे भी है जिनके सर से पिता का साया उठ गया है। मौत के बाद परिजन का रो-रो कर बुरा हाल है। हर संभव सहायता का किया वादा सूचना मिलते ही थाना मलपुरा प्रभारी के साथ थाना सैंया प्रभारी, थाना खेरागढ़ प्रभारी और थाना किरावली प्रभारी अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची। वहीं थाना मलपुरा पुलिस ने पहले ही रूट डाइवर्ट कर दिया था, जिसके चलते जाम नहीं लगा, वाहन बमरोली रोड होकर गुजर गए। नायब तहसीलदार अनिल चौधरी ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया, पीड़ित परिवार को पारिवारिक लाभ एवं किसान दुर्घटना बीमा के लाभ की भी बात कही। एसीपी सैंया सुकन्या शर्मा ने बताया कि पीड़ित परिवार की तहरीर पर मुकदमा लिखा गया है। नहर पर खड़े होने वाले डंपरों के प्रति कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 05, 2025, 10:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra: सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत के  बाद हंगामा, ग्रामीणों ने मार्ग कर दिया जाम #CityStates #Agra #AgraAccident #DumperCrash #BikerDeath #MalpuraRoadJam #VillagersProtest #PoliceAction #AcpSukanyaSharma #आगराहादसा #डंपरदुर्घटना #बाइकसवारमौत #SubahSamachar