Yamuna Expressway: 15 दिसंबर से 60 से 80 की स्पीड से ज्यादा नहीं दौड़ सकेंगे वाहन, कट जाएगा ई-चालान

कोहरे में सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए प्रशासन ने रफ्तार पर ब्रेक लगाना शुरू कर दिया है। यमुना एक्सप्रेस वे पर वाहनों की गति 80 से 60 किमी प्रति घंटे करने का निर्णय लिया गया है। 15 दिसंबर से यह पाबंदी लागू होगी। आगरा से मथुरा, हाथरस और अलीगढ़ के रास्ते नोएडा तक जाने वाले 165 किमी लंबे यमुना एक्सप्रेस वे पर 18 किमी का हिस्सा अलीगढ़ में और दो किमी का हिस्सा हाथरस में है। एक्सप्रेस वे अथॉरिटी की ओर से इस मार्ग की सुरक्षा का ऑडिट कराया गया है, जिसमें इस मार्ग पर हादसों का सबसे बड़ा कारण वाहनों की तेज रफ्तार को माना गया है। यहां वाहनों की अधिकतम रफ्तार 80 किमी प्रति घंटा तय कर दी गई है। सीसीटीवी वीडियो डिटेक्शन और स्पीड कैमरों से 24 घंटे निगरानी होने के चलते ओवर स्पीड वाहन पकड़ में आ जाते हैं और उनके ई-चालान कट जाते हैं। अलीगढ़ की आरटीओ प्रवर्तन वंदना सिंह ने बताया कि यमुना एक्सप्रेस वे पर कोहरे के दौरान रफ्तार पर लगाम लगाई गई है। कोहरे के दौरान कारों की गति 80 एवं भारी वाहनों की अधिकतम गति 60 किमी प्रतिघंटा निर्धारित कर दी गई है। इसी तरह अलीगढ़-गाजियाबाद, अलीगढ़- मुरादाबाद मार्ग पर भी वाहनों की स्पीड पर ब्रेक लगाया जा रहा है। हालांकि यह पाबंदी 15 दिसंबर से लागू होगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 24, 2025, 08:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Yamuna Expressway: 15 दिसंबर से 60 से 80 की स्पीड से ज्यादा नहीं दौड़ सकेंगे वाहन, कट जाएगा ई-चालान #CityStates #Aligarh #Hathras #UttarPradesh #YamunaExpresswaySpeedLimit #EChallan #AligarhNews #HathrasNews #YamunaExpresswayAuthority #YamunaExpresswayAccident #SubahSamachar