UP: मुंबई से चार घंटे की देरी से पहुंची स्पेशल ट्रेन, बर्ड हिट की सूचना पर वाराणसी लौटाया गया इंडिगो का विमान
कोहरे की वजह से ट्रेनों की रफ्तार कम हो गई हैं। इसी कारण अलग-अलग जगहों से वाराणसी आने वाली ट्रेनें तीन से चार घंटे की देरी से पहुंच रही हैं। रविवार को मुंबई से आने वाली स्पेशल ट्रेन चार घंटे की देरी से पहुंची तो दिल्ली से आने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस भी दो घंटे की देरी से बनारस स्टेशन पर आई। लोकमान्य तिलक से मऊ आने वाली 01123 स्पेशल ट्रेन को शनिवार को आधी रात बाद 12.45 बजे वाराणसी स्टेशन आना था लेकिन यह ट्रेन रविवार की भोर में 4 घंटे की देरी से आई। उधर, दिल्ली से आने वाली 15128 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस भी अपने निर्धारित समय रविवार सुबह 4.40 बजे की जगह दो घंटे 25 मिनट की देरी से 7.05 बजे बनारस स्टेशन पहुंची। इसके साथ ही दिल्ली से चली 12392 श्रमजीवी एक्सप्रेस भी वाराणसी स्टेशन पर भोर में 2.35 की जगह 3.45 यानी 1 घंटा 10 मिनट की देरी से आई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 01, 2025, 09:38 IST
UP: मुंबई से चार घंटे की देरी से पहुंची स्पेशल ट्रेन, बर्ड हिट की सूचना पर वाराणसी लौटाया गया इंडिगो का विमान #CityStates #Varanasi #KashiVishwanathExpress #VaranasiNews #LatestNews #SubahSamachar
