Water Dispute: पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र आज, हरियाणा को पानी देने के खिलाफ लाया जाएगा प्रस्ताव

पंजाब और हरियाणा के बीच चल रहे पानी के विवाद के बीच पंजाब में आज विधानसभा का विशेष सत्र है। सुबह 11 बजे शुरू होने वाले सत्र में हरियाणा को अतिरिक्त पानी देने की सिफारिश के खिलाफ प्रस्ताव लाया जा सकता है। इसमें भगवंत मान सरकार को विपक्ष का भी समर्थन मिलने की उम्मीद है। यह भी पढ़ें:चंडीगढ़ के पूर्व डीजीपी को बड़ा झटका:गृह मंत्रालय के खिलाफ गए थे कोर्ट, अब नक्सल एरिया में रवानगी भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) ने हरियाणा को 4500 क्यूसेक अतिरिक्त पानी देने की पैरवी की थी। इसके बाद दो मई को दिल्ली में हुई बैठक में केंद्रीय गृह सचिव ने पंजाब को बीबीएमबी के प्रस्ताव के अनुसार हरियाणा को अतिरिक्त पानी देने का सुझाव दिया था। इसके अलावा केंद्र ने नंगल बांध (भाखड़ा बांध का कंट्रोल रूम) पर पंजाब पुलिस के पहरे पर आपत्ति जताई थी और तत्काल इसे बीबीएमबी को सौंपने को कहा था। मगर रविवार शाम तक पंजाब ने कंट्रोल रूम से नियंत्रण नहीं हटाया। पानी विवाद पर मान सरकार का तर्क है कि हरियाणा को जरूरत के मुताबिक 4000 क्यूसेक पानी दिया जा रहा है। 8500 क्यूसेक पानी की मांग नाजायज है। अतिरिक्त पानी का उपयोग हरियाणा सिंचाई के लिए करेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 05, 2025, 08:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Water Dispute: पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र आज, हरियाणा को पानी देने के खिलाफ लाया जाएगा प्रस्ताव #CityStates #Chandigarh-punjab #PunjabAssembly #PunjabHaryanaWaterDispute #Bbmb #SubahSamachar