विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम है जन अभियान, बढ़ चढ़कर करें सहयोग : मेधा रूपम
जिलाधिकारी ने फोनरवा, आरडब्ल्यूए, एओए के पदाधिकारियों के साथ बैठक में कार्यक्रम की दी जानकारीग्रेटर नोएडा। बूथ लेवल अधिकारी घर-घर जाकर गणना प्रपत्रों का वितरण एवं मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य करेंगें। शहरी क्षेत्रों की विभिन्न सोसाइटियों में शिविर लगाएं जाएंगे जिससे व्यस्त रहने वाले मतदाताओं का नामांकन, संशोधन एवं सत्यापन संबंधी कार्यों में सुविधा मिल सके। यह जानकारी जिलाधिकारी मेधा रूपम ने शुक्रवार को विकास भवन के सभागार में फोनरवा, आरडब्ल्यूए, एओए तथा सहकारी आवास समितियों के पदाधिकारियों के साथ बैठक में थी। जिलाधिकारी ने कहा कि वे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य में बूथ लेवल अधिकारियों को पूर्ण सहयोग प्रदान करें एवं अपनी-अपनी सोसाइटीयों के सुरक्षाकर्मियों एवं आम नागरिकों को इसकी जानकारी दें। यह विशेष पुनंरीक्षण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है, ताकि प्रत्येक पात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची में शामिल हो सके। मेधा रूपम ने आरडब्ल्यूए, एओए तथा अन्य संगठनों से अपील की कि वे इस अभियान को जन जागरूकता के माध्यम से सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाएं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी अतुल कुमार ने बताया कि बीएलओ घर-घर जाकर योग्य नागरिकों के नाम जोड़ेंगे, अपात्र नामों को हटाएंगे एवं आवश्यक सुधार करेंगे। उन्होंने 1200 से अधिक मतदाताओं वाले मतदेय स्थलों के संभाजन के संबंध में जानकारी दी गई। पदाधिकारियों से 10 नवंबर से पहले सुझाव मांगे है। जिससे आवश्यक संशोधन समय पर किए जा सकें। बैठक में उप जिलाधिकारी सदर आशुतोष गुप्ता समेत पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 07, 2025, 20:34 IST
विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम है जन अभियान, बढ़ चढ़कर करें सहयोग : मेधा रूपम #SpecialIntensiveRevisionProgrammeIsAPublicCampaign #CooperateWholeheartedly:MedhaRupam #SubahSamachar
