विशेष बच्चे निकालेंगे रैफल ड्रॉ : अमरजीत सिंह

हमीरपुर। उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने कहा है कि आठ मई को अंतरराष्ट्रीय रेडक्रॉस दिवस के उपलक्ष्य पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और रैफल ड्रॉ भी निकाला जाएगा। रेडक्रॉस दिवस और रैफल ड्रॉ की तैयारियों को लेकर उपायुक्त ने बुधवार को जिला के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न गतिविधियों की रूपरेखा तय की। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय रेडक्रॉस दिवस के उपलक्ष्य पर हमीरपुर में रक्तदान शिविर लगाया जाएगा तथा स्कूली बच्चों द्वारा जागरूकता रैली भी निकाली जाएगी। मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में रेडक्रॉस की लैब को दोबारा शुरू किया जाएगा। इसके लिए अलग से एक कमेटी गठित की गई है। उन्होंने बताया कि दो मई को मिनी सचिवालय बड़सर, तीन मई को डिग्री कॉलेज कन्जयाण, पांच मई को सुजानपुर में रक्तदान शिविर लगाएं जाएंगे। बुधवार सुबह तक रेडक्रॉस के खाते में लगभग 17 लाख रुपये जमा भी हो चुके हैं। रैफल ड्रॉ पहचान संस्था के विशेष बच्चों के हाथों से आठ मई को निकाला जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 01, 2025, 00:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




विशेष बच्चे निकालेंगे रैफल ड्रॉ : अमरजीत सिंह #HamirpurNews #HamirpurTodayNews #HamirpurUpdate #News #Breaking #SubahSamachar