यूपी में एसआईआर: मतदाताओं की मदद के लिए सभी बूथों पर बनाई गई हेल्प डेस्क, अधिकारी करेंगे निगरानी

मतदाता सूचियों का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अंतिम चरण में है। ऐसे में जिन मतदाताओं ने गणना फॉर्म नहीं भरा है या जमा नहीं किया है। उनका रविवार को मतदान केंद्रों पर बीएलओ इंतजार करेंगे। सुबह 10 से शाम 4 बजे तक गणना फॉर्म जमा करने और भरने में मदद करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद एम बंगारी ने प्रेसवार्ता में रविवार को प्रस्तावित विशेष अभियान की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिन मतदाताओं के गणना फॉर्म खो गया या फट गया है। वह बूथ पर बीएलओ से संपर्क कर नया फॉर्म भरकर जमा कर सकते हैं। सभी बूथों पर हेल्प डेस्क बनाई है जहां बीएलओ व सुपरवाइजर मौजूद रहेंगे। जिलास्तरीय अधिकारी भी बूथवार निगरानी के लिए नामित हैं। गणना फॉर्म जमा करने के लिए मतदाता अंतिम तिथि का इंतजार नहीं करें। डीएम ने कहा कि बीएलओ को बहुमंजिला रिहायशी अपार्टमेंट, गेटबंद कॉलोनी व सोसाइटियों में प्रवेश से नहीं रोका जाए। एसआईआर संवैधानिक कार्य है। इसमें अड़चन या बाधा डालने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। 11 दिसंबर को एसआईआर की अंतिम तिथि है। उससे पहले रविवार को यह अंतिम विशेष शिविर है। डीएम ने कहा कि बूथ पर जाते समय मतदाता अपना मतदाता पहचान पत्र जरूर साथ ले जाएं। गणना फॉर्म में मतदाता को अपना नाम, एपिक नंबर, हस्ताक्षर या अंगूठा लगाना अनिवार्य है। फॉर्म जमा करने वाले सभी मतदाताओं के नाम 16 दिसंबर को प्रकाशित ड्रॉफ्ट सूची में शामिल होंगे। जिनके फॉर्म जमा नहीं होंगे, उनके नाम कट जाएंगे। डीएम ने कहा कि मतदाता सूची 2003 से मतदाताओं की मैपिंग बीएलओ व सुपरवाइजर ने कर ली है। ऐसे में मतदाताओं को सहूलियत के लिए फॉर्म भरना है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 07, 2025, 10:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




यूपी में एसआईआर: मतदाताओं की मदद के लिए सभी बूथों पर बनाई गई हेल्प डेस्क, अधिकारी करेंगे निगरानी #CityStates #Agra #SpecialIntensiveRevision #ElectionCommissionOfIndia #SubahSamachar