Punjab: स्पीकर और आप के प्रदेशाध्यक्ष पहुंचे डेरा सच खंड बल्लां, संत निरंजन दास से लिया आशीर्वाद

आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेतृत्व टीम ने जालंधर स्थित प्रसिद्ध डेरा सचखंड बल्लां का विशेष दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने डेरा प्रमुख श्री 108 संत निरंजन दास जी महाराज और श्री 108 संत मंदीप दास जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर आम आदमी पार्टी पंजाब के अध्यक्ष अमन अरोड़ा, पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवा और जालंधर के डिप्टी मेयर मलकित सिंह सुभाना विशेष रूप से उपस्थित रहे। नेताओं ने डेरा द्वारा समाज में भाईचारा, समानता और मानवता को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर अमन अरोड़ा ने कहा कि डेरा सचखंड बल्लां केवल एक धार्मिक स्थल नहीं, बल्कि सामाजिक समानता, प्रेम और एकता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि संत श्री निरंजन दास जी के उपदेश और मर्यादाएं समाज को सच्चाई, शांति और मानवता के मार्ग पर अग्रसर कर रही हैं। विधानसभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवा ने कहा कि पंजाब की धरती सदा से संतों, महापुरुषों और गुरुओं की धरती रही है, जिन्होंने हमेशा प्रेम, भाईचारे और एकता का संदेश दिया है। डेरा सचखंड बल्लां इस परंपरा को आगे बढ़ा रहा है और समाज में सकारात्मक परिवर्तन ला रहा है। डिप्टी मेयर मलकित सिंह सुभाना ने कहा कि डेरा द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक सेवा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्य सराहनीय हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी हमेशा संत समाज के आशीर्वाद से पंजाब की भलाई, विकास और शांति के लिए काम करती रहेगी।अंत में पार्टी के सभी नेताओं ने संत निरंजन दास जी का धन्यवाद किया और उनसे पंजाब में शांति, खुशहाली और एकता के लिए आशीर्वाद प्राप्त किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 07, 2025, 20:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Punjab: स्पीकर और आप के प्रदेशाध्यक्ष पहुंचे डेरा सच खंड बल्लां, संत निरंजन दास से लिया आशीर्वाद #CityStates #Jalandhar #DeraSachKhandBallan #AapPunjab #SubahSamachar