Noida News: मिक्स लैंड यूज क्षेत्रों में बंद होंगे स्पा ओर मसाज सेंटर
एमसीडी सदन की बैठक में पास हुआ प्रस्ताव, भविष्य में भी नहीं मिलेगी अनुमतिकामर्शियल क्षेत्रों, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और मॉल के लिए ही दिया जाएगा लाइसेंसअमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली। राजधानी में अब मिक्स लैंड यूज क्षेत्र में स्पा और मसाज सेंटर नहीं चलेंगे। भविष्य में भी रिहायशी या मिक्स लैंड यूज क्षेत्रों में नए स्पा सेंटर खोलने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इस संबंध में एमसीडी की बैठक में शुक्रवार को सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया।भाजपा पार्षद शरद कपूर और योगेश वर्मा की ओर प्रस्तुत व अनुमोदित प्रस्ताव में कहा गया कि यह निर्णय दिल्ली के सभी नागरिकों की मांग के तहत लिया गया है। नागरिक काफी समय से मिक्स लैंड यूज क्षेत्र में स्पा और मसाज सेंटर बंद करने की मांग कर रहे थे व वे भविष्य में इन रिहायशी या मिक्स लैंड यूज़ क्षेत्रों में नए स्पा सेंटर खोलने की अनुमति नहीं देने का भी आग्रह कर रहे थे। दरअसल, वर्तमान में एमसीडी का जन स्वास्थ्य विभाग स्पा एवं मसाज सेंटर के लाइसेंस कामर्शियल व मिक्स लैंड यूज सड़कों और रिहायशी क्षेत्रों में भी जारी कर रहा है। इससे कई रिहायशी कॉलोनियों में ऐसी जगह-जगह स्पा एवं मसाज सेंटर खुल रहे थे जो आसपास के माहौल पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकते हैं।एमसीडी का कहना है कि रिहायशी और मिक्स लैंड यूज क्षेत्रों में इन सेंटरों के संचालन से सामाजिक और पर्यावरणीय प्रभाव हो सकता है। शोर, भीड़, असामाजिक गतिविधियों और सुरक्षा संबंधी के कारण निवासियों की निजता व जीवन स्तर प्रभावित हो सकता है। प्रस्ताव के पारित होने के बाद यह स्पष्ट कर दिया गया है कि आगे केवल पूरी तरह से कामर्शियल क्षेत्रों, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और मॉल में ही स्पा एवं मसाज सेंटर को लाइसेंस दिया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 26, 2025, 18:21 IST
Noida News: मिक्स लैंड यूज क्षेत्रों में बंद होंगे स्पा ओर मसाज सेंटर #SpaAndMassageCentersWillBeClosedInMixedLandUseAreas. #SubahSamachar