सपा कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन दिया

मवाना। सपा कार्यकर्ताओं ने बाढ़ से प्रभावित लोगों, जिनका मकान बाढ़ में बह गया है, उनको पक्का मकान मुहैया कराने आदि मांगों को लेकर छह सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम को दिया। जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने एसडीएम संतोष कुमार सिंह को ज्ञापन दिया। जिसमें बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में जिन लोगों के मकान बाढ़ में बह गए हैं, उन सभी को पक्का मकान मुहैया कराए जाने, बाढ़ प्रभावित परिवारों का पुनर्वास तत्काल कराए जाने, खादर क्षेत्र में किसानों की फसलों के नुकसान का मुआवजा दिलाने, बाढ़ से बचाने के लिए मजबूत तटबंध का निर्माण कराने की मांग की है। बाढ़ प्रभावित किसानों के केसीसी ऋण माफ कराया जाए। जिन लोगों की जमीन गंगा में बह गई है, उनको जमीन दिलाई जाए और मुआवजा भी दिलाया जाए। सभी समस्याओं का अति शीघ्र समाधान कराए जाने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में कार्यालय प्रभारी निरंजन सिंह, विधानसभा अध्यक्ष हस्तिनापुर सचिन गुर्जर, सतपाल यादव पूर्व मंत्री प्रभु दयाल वाल्मीकि, पवन यादव, अजय सागर आदि उपस्थित रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 14, 2025, 19:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




सपा कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन दिया #SPWorkersSubmittedAMemorandumToSDM #SubahSamachar