Shamli News: एसपी ने डीजीपी का नववर्ष संदेश पढ़कर सुनाया

एसपी ने डीजीपी का नववर्ष संदेश पढ़कर सुनायाशामली। पुलिस लाइन में नववर्ष पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर एसपी अभिषेक ने पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को पुलिस महानिदेशक देवेंद्र सिंह चौहान के नववर्ष संदेश को पढ़कर सुनाया गया।नववर्ष 2023 के अवसर पर रविवार सुबह पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में एसपी अभिषेक ने डीजीपी उप्र देवेंद्र सिंह चौहान के नववर्ष संदेश को पढ़कर सुनाया। उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी। डीजीपी की तरफ से भेजे गए नववर्ष संदेश में कहा गया कि बीता हुआ वर्ष उप्र पुलिस के लिए नई ऊंचाईयों और अनुपम उपलब्धियों का रहा है। उन्होंने बीते वर्ष में कानून व्यवस्था में सुधार, पुलिस की उपलब्धियों और अपराधियों के विरुद्ध की गई कार्रवाई की जानकारी दी। डीजीपी ने पुलिस अधिकारियों व कर्मियों के नाम संदेश में कहा कि वर्दी धारण कर जनसेवा करने का जो सौभाग्य हमें प्राप्त है, वह एक वरदान से कम नहीं है।यही एक सेवा है जो हमें अधिकारी प्रदान करती है, जिससे हम सर्वसमाज, पीड़ितों, महिलाओं, जरूरतमंद व कमजोर वर्ग के लोगों को त्वरित न्याय दिला सकते हैं। अपने जीवन में अनुशासन, नैतिकता, सत्यनिष्ठा, टीम भावना व कर्तव्यपरायणता को अंगीकृत कर पुलिस सेवा पूरे मनोयोग के साथ करें, जिससे कि सुचिता एवं पारदर्शिता बनी रहे। इस अवसर पर एएसपी ओपी सिंह, सीओ सिटी बिजेंद्र सिंह भड़ाना, प्रतिसार निरीक्षक हरमीत सिंह आदि मौजूद रहे। शामली पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों को एडीजी का संदेश पढ़कर सुनाते एसपी अभिषेक झा।- फोटो : SHAMLI

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 01, 2023, 23:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Shamli news



Shamli News: एसपी ने डीजीपी का नववर्ष संदेश पढ़कर सुनाया #ShamliNews #SubahSamachar