Ayodhya News: भदरसा कांड के आरोपी सपा नेता ने अदालत में पेश किया सफाई साक्ष्य

अयोध्या। जिले के बहुचर्चित सामूहिक दुष्कर्म कांड के आरोपी सपा नेता मोईद अहमद ने अपनी सफाई में भदरसा में रहने वाले मोहित नाम के व्यक्ति का सबूत अदालत में पेश किया है। बचाव के अन्य सबूत दाखिल करने के लिए कोर्ट ने 14 नवंबर की तिथि नियत की है।विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट प्रथम निरुपमा विक्रम की अदालत में जेल में निरुद्ध आरोपी सपा नेता ने मजिस्ट्रेट के सामने पीड़िता के दर्ज बयान में मोहित नाम का जिक्र आने के बाबत इस नाम के लोगों के कागजात प्रस्तुत किया गया। विशेष लोक अभियोजक के अनुसार पीड़िता ने मजिस्ट्रेट के समक्ष दिए गए बयान में आरोपी का नाम मोईद बताया था, लेकिन त्रुटिवश मोहित लिख गया था। इसके कारण पीड़िता का फिर से बयान दर्ज कराया गया, जिसमें उसने मोईद व राजू खान का नाम दुष्कर्म करने वाले आरोपी के रूप में दर्ज कराया। न्यायालय ने आरोपियों की ओर से आरोपों से बचाव के सबूत दाखिल करने की तिथि नियत की गई थी, जिसमें भदरसा में रहने वाले मोहित नाम के लोगों के कागजात पेश किया गया है। सामूहिक दुष्कर्म की पीड़िता की मां की तहरीर पर 29 जुलाई 2024 को थाना पूराकलंदर में राजू खान व मोईद खान के विरुद्ध केस दर्ज हुआ था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 01, 2025, 21:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ayodhya News: भदरसा कांड के आरोपी सपा नेता ने अदालत में पेश किया सफाई साक्ष्य #SPLeaderAccusedInBhadarshaCasePresentedEvidenceInCourt #SubahSamachar