Chitrakoot News: एसपी ने बहिलपुरवा थाना परिसर के पास लगाई चौपाल

चित्रकूट/मानिकपुर। पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला की मौजूदगी में गुरुवार को बहिलपुरवा थाना में महिला चौपाल लगाई गई। इंटरनेशनल पायनियर क्लब की ओर से जरूरतमंद करीब 100 महिलाओं को कंबल और स्वेटर एसपी ने वितरित किए। एसपी वृंदा शुक्ला ने कहा कि बहुत से अपराध जो घर के अंदर हो रहे हैं। गालीगलौज, मारपीट व उत्पीड़न हो रहे हैं। इनसे बाहर निकलें। समय पर सूचित करें या यूपी-112 नंबर पर जानकारी दें। मात्र 10 मिनट में पुलिस मदद के लिए तत्काल पहुंचेगी। संबंधित थाने में यदि सुनवाई नहीं होती तो उन्हें अवगत कराएं। महिलाओं व लड़कियों पर हो रहे अपराध को कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।कहा कि घर की महिलाएं व बहू, बेटियां खुले में शौच करने न जाए, जिससे दुष्कर्म व छेड़छाड़ जैसी घटनाओं पर नियंत्रण हो सके। कहा कि बच्चों को शिक्षित करें। कहा कि यदि घर की महिलाएं जागरूक हैं तो कोई अपराध नहीं हो सकता। इंटरनेशनल पायनियर्स क्लब के अध्यक्ष केशव शिवहरे ने कहा कि एसपी की प्रेरणा से ही सुदूर अति पिछड़े इलाके में यह कार्यक्रम संभव हुआ है। संस्था के अध्यक्ष केशव शिवहरे सहित डॉ. सीताराम गुप्ता, डॉ. सीएन सिंह, महेंद्र केसरवानी, गोपी किशन अग्रवाल, पीआरओ विपिन पाल आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 19, 2023, 23:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chitrakoot News: एसपी ने बहिलपुरवा थाना परिसर के पास लगाई चौपाल #SP #Chaupal #ChitrkootNews #SubahSamachar