UP: एसपी ग्रामीण का 'किसान अवतार', कुर्ता पहन चलाया ट्रैक्टर, खुद की आलू की बुवाई; VIDEO हुआ वायरल

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के एसपी ग्रामीण राहुल मिठास वर्दी में नहीं, बल्कि कुर्ते में नजर आए। उन्होंने ट्रैक्टर की स्टेयरिंग संभाली और अपने परिसर में आलू की बुवाई की। इसका वीडियो भी बनाया गया, जो वायरल हो रहा है। एसपी ग्रामीण राहुल मिठास रोजाना जहां समय पर ड्यूटी पर आकर जन शिकायतें सुनते हैं, वहीं मिशन शक्ति अभियान के नोडल होने के साथ ही कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करते हैं। व्यस्तता भरी दिनचर्या में जब कुछ फुर्सत के पल मिलते हैं तो अधिकारी घर पर किसान के रूप में नजर आते हैं। आवासीय परिसर में खेती योग्य भूमि का सदुपयोग करते हुए अपनी खेती करने की हसरत भी पूरी कर रहे हैं। शनिवार को ट्रैक्टर से खेत की जुताई करने के बाद आलू की बुबाई करते नजर आए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 08, 2025, 11:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: एसपी ग्रामीण का 'किसान अवतार', कुर्ता पहन चलाया ट्रैक्टर, खुद की आलू की बुवाई; VIDEO हुआ वायरल #CityStates #Mainpuri #Agra #UttarPradesh #SpGramin #RahulMithas #FarmerAvatar #TractorDriving #PotatoSowing #ViralVideo #SubahSamachar