Fatehabad News: पराली प्रबंधन के लिए हर गांव में 20 मशीनें उपलब्ध कराने की मांग
जाखल । पगड़ी संभाल जट्टा, किसान संघर्ष समिति हरियाणा खंड जाखल की यूनियन की ओर शुक्रवार को बैठक का आयोजन किया गया। ब्लाॅक अध्यक्ष लाभ सिंह और सचिव हरविंदर बेनीपाल की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में किसान संगठन के प्रतिनिधियों द्वारा खेतों में धान के अवशेष (पराली) को लेकर किसानों को आ रही समस्याओं को लेकर विचार विमर्श किया।संगठन के पदाधिकारियों ने प्रशासन से पराली के समय पर ही उचित प्रबंधन को लेकर जाखल के प्रत्येक गांव में 20 मशीनें उपलब्ध कराने की मांग की है। इसके लिए जाखल के नायब तहसीलदार को मांग पत्र सौंप कर जल्द समाधान की मांग उठाई। किसान संगठन के प्रतिनिधियों ने नायब तहसीलदार को सौंपे गए पत्र में बताया कि जाखल ब्लॉक के अंतर्गत 25 गांव शामिल हैं। इन सभी गांवों में पराली की गांठें बनाने वाली करीब 20 मशीनें ही उपलब्ध है जो अपेक्षाकृत कम है। पदाधिकारियों ने बताया कि ब्लॉक के कई गांवों में बहुत से ऐसे रास्ते हैं, जिन पर पराली की गांठें बनाने वाली मशीन अथवा गांठों का उठान करने वाली ट्राली वहां से नहीं गुजर सकती है। इसे लेकर उन्होंने प्रशासन से इस समस्या के समाधान की भी मांग की। उन्होंने मांग की कि पराली की गांठें बनाने के बाद अगले दिन ही खेत से उनका उठान सुनिश्चित किया जाए, ताकि खेतों में नमी की मात्रा बरकरार रहने से किसान आगे गेहूं फसल की सही ढंग से बिजाई कर सकें। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि गांवों में कुछ जगह ऐसी भी हैं, जहां पर बिजली की तारें बहुत नीची हैं। वहां से गुजरते समय ट्राली उन तारों में फंस जाती है। उन्होंने प्रशासन से इस समस्या का भी जल्द समाधान कराने की मांग की। इसके साथ ही किसान संगठन के प्रतिनिधियों ने बताया कि पराली की समस्या को लेकर गांव स्तर पर संगठन की बैठकें शुरू हो चुकी हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि जल्द ही किसानों की पराली संबंधित समस्याओं का निराकरण न किया गया तो किसानों को विवश होकर अपने खेतों में धान की पराली को आग लगानी पड़ेगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 03, 2025, 22:30 IST
Fatehabad News: पराली प्रबंधन के लिए हर गांव में 20 मशीनें उपलब्ध कराने की मांग #StrubbleManagementJakhal #TurbanHandleJatta #KisanSangharshSamiti #FatehabadNews #SubahSamachar