द. अफ्रीकी कोच के 'Grovel' शब्द पर विवाद: भारतीय टीम के लिए किया इस्तेमाल, जानिए ग्रोवेल शब्द आपत्तिजनक क्यों
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के मुख्य कोच शुकरी कोनराड की बयानबाजी ने भारत-दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज के बीच अचानक बड़ी बहस खड़ी कर दी है। कोनराड ने मैच के चौथे दिन कहा कि उनकी टीम का इरादा था कि भारत ग्रोवेल (Grovel) करे। क्रिकेट में यह शब्द सामान्य रणनीतिक बयान जैसा लग सकता है, लेकिन इसके पीछे एक गहरा नस्लीय इतिहास और सांस्कृतिक अपमान जुड़ा है, जिसकी वजह से यह टिप्पणी विवादों में आ गई। टेस्ट के पांचवें दिन का खेल शुरू होने से पहले अनिल कुंबले जैसे दिग्गज और खुद दक्षिण अफ्रीका के महान तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने इस बयान की आलोचना की। आइए जानते हैं, इस शब्द से इतना विवाद क्यों हो रहा है
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 26, 2025, 06:25 IST
द. अफ्रीकी कोच के 'Grovel' शब्द पर विवाद: भारतीय टीम के लिए किया इस्तेमाल, जानिए ग्रोवेल शब्द आपत्तिजनक क्यों #CricketNews #International #GrovelMeaning #ShukriConradControversy #CricketRacismHistory #TonyGreigGrovelRemark #IndiaVsSouthAfricaTest #CliveLloydReaction #WestIndiesCricketRacism #CricketControversy #SubahSamachar
