इस अभिनेत्री ने एक्टर धनुष के मैनेजर पर लगाया आरोप, कास्टिंग काउच का है मामला; बोलीं- इनकार करने के बाद भी…
हाल ही में एक साउथ की एक अभिनेत्री ने सुरस्टार धनुष के मैनेजर श्रेयस पर कास्टिंग काउच के जरिए उनका शोषण करने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि अभिनेता के मैनेजर ने उनसे नई फिल्म के बारे में बात की और एक सुझाव दिया है। पढ़िए पूरी खबर। कौन हैं वो अभिनेत्री और क्या लगाया आरोप उस अभिनेत्री का नाम है मान्या आनंद, जो तमिल टेलीविजन की जानी-पहचानी एक्ट्रेस हैं। अभिनेत्री ने सिनेउलुगम से बातचीत में एक्टर धनुष के मैनेजर श्रेयस से बातचीत के बारे में बताया। एक्ट्रेस ने बताया कि श्रेयस ने उनसे कहा, एक कमिटमेंट है। आगे अभिनेत्री ने श्रेयस से पूछा कि कैसी कमिटमेंट मैं कमिटमेंट क्यों दूं एक्ट्रेस ने किसी भी अनैतिक शर्त को मानने से साफ इनकार कर दिया।अभिनेत्री ने आगे आरोप लगाया कि उनके इनकार के बाद, श्रेयस ने कहा, 'आप धनुष सर केहोते हुएभी उनकीबात नहीं मानेंगी'
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 18, 2025, 18:22 IST
इस अभिनेत्री ने एक्टर धनुष के मैनेजर पर लगाया आरोप, कास्टिंग काउच का है मामला; बोलीं- इनकार करने के बाद भी… #Entertainment #SouthCinema #National #ManyaAnand #DhanushManager #ManyaAnandAccusedDhanushManager #CastingCouch #SubahSamachar
