Ayodhya News: बुखार के साथ गले में खराश, 15 दिन तक कर रहा बीमार

अयोध्या। जिले में इस बार वायरल फीवर का नया वैरियंट सामने आ रहा है। यह बिल्कुल एच-3 एन-2 वायरस जैसा बताया जा रहा है। इसकी चपेट में आए लोगों में कई दिन तक बुखार के साथ गले में दर्द और खराश की समस्या आ रही है। इसे ठीक होने 15 लग जा रहे हैं। मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में ऐसे ही रोगियों की भरमार है। पिछले काफी समय से दिन का तापमान अधिक रहता था और रात में मौसम में नमी रहती थी। खासतौर से देर रात तक बाहर रहने वालों या खुले आसमान के नीचे सोने वाले इसके शिकार हो रहे हैं। इसकी चपेट में आए लोगों में तीव्र से थोड़ा कम बुखार आ रहा है। साथ ही गले में दर्द, खराश, खांसी, नाक बहना जैसे लक्षण दिख रहे हैं। कोरोना से मिलते-जुलते लक्षण दिखने पर लोग डर रहे हैं। हमारी टीम ने मंगलवार मेडिकल कॉलेज की ईएनटी और मेडिसिन ओपीडी का जायजा लिया तो ऐसे रोगियों की संख्या अधिक बताई गई। सुबह 11:30 बजे तक ईएनटी ओपीडी में 58 मरीज देखे गए थे, जिनमें लगभग 30% मरीज इन्हीं समस्याओं से पीड़ित बताए गए। ईएनटी विभागाध्यक्ष डॉ. साकेत गुप्ता ने बताया कि इस बार फ्लू का वैरियंट एच-3एन-2 जैसा प्रतीत हो रहा है। इसमें लगभग पखवाड़े भर तक लोग बुखार की चपेट में रहते हैं। इससे बचने के लिए कोरोना जैसे मानकों का पालन करना चाहिए। सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का प्रयोग करें। दिक्कत होने पर चिकित्सक से संपर्क करें। वरिष्ठ फिजिशयन डॉ. वीरेंद्र वर्मा ने बताया कि मेडिसिन ओपीडी में वायरल बुखार की चपेट में आने वालों की संख्या बढ़ी है। बुखार से संबंधित इलाज के बाद उन्हें गले संबंधी समस्याओं के लिए ईएनटी विभाग में भेजा जाता है। आमजन से अपील है कि खुले आसमान के नीचे लेटने से बचें, साफ और स्वच्छ भोजन करें, खूब पानी पियें, कोरोना जैसे मानकों का पालन करें। संक्रमित होने पर घबराएं नहीं, बल्कि चिकित्सक से संपर्क करें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 16, 2025, 19:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ayodhya News: बुखार के साथ गले में खराश, 15 दिन तक कर रहा बीमार #SoreThroatWithFever #MakingMeSickFor15Days #SubahSamachar