Sonu Sood: सोनू सूद करेंगे 500 बुजुर्गों के सिर पर छत का इंतजाम, इस खास मुद्दे पर बना रहे फिल्म

हाल ही में अभिनेता और समाजसेवी सोनू सूद का जन्मदिन था। देशभर से उन्हें बधाइयां मिलीं। किसी ने उनके नाम पर पूजा करवाई, तो किसी ने सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर शुभकामनाएं दीं। अमर उजाला से खास बातचीत में उन्होंने बताया कि उन्होंने इस दिन को कैसे देखा और आगे उनके क्या इरादे हैं। इस बार जन्मदिन पर आपको हर तरफ से प्यार मिला वाकई में ये देखकर बहुत अच्छा लगा। गांव-देहात से लेकर शहरों तक, लोगों ने जिस तरह से प्यार जताया, वो मेरे लिए बड़ी बात है। मैं जब पहली बार मुंबई आया था, तो कुछ नहीं था। तब किसी ने नहीं सोचा था कि एक दिन ऐसा भी होगा। आज जब इतने सारे लोग बिना मिले भी अपना मानते हैं, तो लगता है कि शायद भगवान ने किसी काम के लिए ही यहां तक पहुंचाया है। मैं तो बस एक माध्यम हूं। आपने इस मौके पर कोई नया काम शुरू किया है हां, इस बार जन्मदिन पर मैंने एक नया काम शुरू किया है। हम एक बड़ा वृद्धाश्रम बना रहे हैं, जिसमें करीब 500 बुजुर्ग रह सकेंगे। मैं हमेशा सोचता हूं कि जिन बुजुर्गों ने अपना पूरा जीवन अपने परिवार और समाज के लिए दिया, उन्हें आज अकेला नहीं छोड़ना चाहिए। बहुत से बुजुर्ग ऐसे हैं जिनके पास न घर है, न कोई अपना। उनके लिए एक सुरक्षित और प्यार भरी जगह होनी चाहिए। हम जो वृद्धाश्रम बना रहे हैं, वह सिर्फ रहने की जगह नहीं होगी। वहां ऐसा माहौल होगा जैसे कोई अपना घर हो। वहां उन्हें देखभाल, इलाज, बात करने के लोग और समय बिताने के लिए अच्छे साधन मिलेंगे। हम चाहते हैं कि वहां रहने वाले बुजुर्ग खुश रहें और उन्हें यह महसूस हो कि वे अकेले नहीं हैं। मेरा सपना है कि अगला जन्मदिन मैं उन्हीं बुजुर्गों के साथ वहीं मना सकूं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 05, 2025, 04:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sonu Sood: सोनू सूद करेंगे 500 बुजुर्गों के सिर पर छत का इंतजाम, इस खास मुद्दे पर बना रहे फिल्म #Bollywood #Entertainment #National #SonuSood #SonuSoodMovies #SonuSoodCareer #SonuSoodBirthday #SonuSoodWork #SubahSamachar