Air Pollution: 'वायु प्रदूषण से निपटने के लिए तुरंत एक्शन लें', संसद परिसर में विपक्ष का सरकार पर हल्ला बोल

विपक्षी नेताओं ने गुरुवार को संसद भवन परिसर में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु प्रदूषण की गंभीर समस्या के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन में सोनिया गांधी भी शामिल हुईं। सोनिया गांधी ने शहर में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए सरकार से तुरंत एक्शन लेने की मांग की। हाथ में प्लेकार्ड लिए, कई विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने संसद भवन परिसर के मकर द्वार के बाहर नारे लगाए और प्रधानमंत्री से बयान देना बंद करने और एक्शन लेने को कहा। वायु प्रदूषण की समस्या को लेकर क्या बोले विपक्षी सांसद वायु प्रदूषण की समस्या की गंभीरत को दिखाने के लिए कुछ सांसदों ने विरोध स्वरूप मास्क भी लगाए हुए थे। विरोध प्रदर्शन के बाद मीडिया से बात करते हुए सोनिया गांधी ने कहा, 'यह सरकार की ज़िम्मेदारी है कि वह कुछ करे क्योंकि बच्चे मर रहे हैं। मेरे जैसे बूढ़े लोगों को भी मुश्किल हो रही है।' प्रर्दशन में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी शामिल हुए। कांग्रेस महासिचव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि वायु प्रदूषण का मुद्दा राजनीतिक नहीं है और वे इस मुद्दे पर चर्चा और ठोस एक्शन की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा, वायु प्रदूषण कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है। सरकार को ठोस एक्शन लेना चाहिए, हम सब इसमें साथ हैं। लोग परेशान हैं। गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र इन दिनों खराब वायु गुणवत्ता की समस्या से जूझ रहे हैं। #WATCH दिल्ली: विपक्षी सांसदों ने वायु प्रदूषण के मुद्दे पर संसद परिसर में मकर द्वार के सामने विरोध प्रदर्शन किया। pic.twitter.com/6nPXCFb6A8mdash; ANI_HindiNews (@AHindinews) December 4, 2025

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 04, 2025, 07:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Air Pollution: 'वायु प्रदूषण से निपटने के लिए तुरंत एक्शन लें', संसद परिसर में विपक्ष का सरकार पर हल्ला बोल #IndiaNews #National #AirPollution #SoniaGandhi #Parliament #OppositionProtest #SubahSamachar