यूपी में साइबर स्लेवरी: युवक को बुलाया थाईलैंड...अगवा कर ले गए कंबोडिया, छह महीने तक बनाए रखा बंधक

सोनभद्र में साइबर स्लेवरी का मामला सामने आया है। पिपरी क्षेत्र के एक युवक नौकरी का झांसा देकर जालसाजों ने अपने खर्चे पर हैदराबाद और फिर थाईलैंड बुलाया। उसे ऊंचे सपने दिखाकर होटल में रोका। फिर वहां से अगवा कर कंबोडिया ले गए। जहां छह महीने तक बंधक बनाकर साइबर ठगी करने के लिए दबाव देते रहे। किसी तरह इसकी जानकारी भारत सरकार तक पहुंची तब उसे वहां से वापस लाया जा सका। घटना के बाद पुलिस ऐसे मामलों को लेकर सतर्क हो गई है। लोगों से जालसाजों से बचने की अपील की है। पिपरी थाना क्षेत्र के तुर्रा के रहने वाले एक युवक ने एक प्राइवेट वेबसाइट पर नौकरी के लिए विवरण भरे। कुछ दिन बाद उसका जिक्र करते उसे एक कॉल आई। अच्छी नौकरी का झांसा देते हुए सभी शैक्षिक कागजात व्हाट्सएप पर मंगवाए गए। इसके बाद उसे सितंबर 2024 के पहले सप्ताह में हैदराबाद और वहां से फ्लाइट का टिकट देकर थाइलैंड बुलाया गया। वहां उसे एक होटल में ले गए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 12, 2025, 22:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




यूपी में साइबर स्लेवरी: युवक को बुलाया थाईलैंड...अगवा कर ले गए कंबोडिया, छह महीने तक बनाए रखा बंधक #CityStates #Sonebhadra #Varanasi #CyberSlava #SonbhadraPolice #SonbhadraNews #SubahSamachar