Sonbhadra Mine Accident: खदान हादसे को लेकर मौके पर पहुंचे राज्य आपदा प्रबंधन के उपाध्यक्ष व प्रभारी मंत्री
सोनभद्र जिले के ओबरा में पत्थर खदान में चट्टान धंसने से हुए हादसे में अब तक पांच मजदूरों का शव मिल चुका है। रेस्क्यू ऑपरेशन अभी जारी है। इस बीच मंगलवार को जिले के प्रभारी मंत्री रविंद्र जायसवाल और उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन के उपाध्यक्ष योगेंद्र डिमरी मौके पर पहुंचे। प्रभारी मंत्री रविंद्र जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की संवेदनाएं पीड़ितों के साथ हैं। पोस्टमार्टम के बाद शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा। वहीं इस मामले में दोषी पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 48 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी मंगलवार को उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन के उपाध्यक्ष योगेंद्र डिमरी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के जवान रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हैं। उनकी प्रतिक्रिया काफी तेज है। 48 घंटे से सभी जवान इस जोखिम भरे काम में लगे हुए हैं। सभी का मनोबल ऊंचा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 17, 2025, 14:54 IST
Sonbhadra Mine Accident: खदान हादसे को लेकर मौके पर पहुंचे राज्य आपदा प्रबंधन के उपाध्यक्ष व प्रभारी मंत्री #CityStates #Sonebhadra #Varanasi #UttarPradesh #SonbhadraMineAccident #SonbhadraNews #UpNews #SubahSamachar
