बेटे की बात खौला सकती है खून: शादी में अपशकुन बोल ठुकराया मां का शव, गांववालों ने दफनाया तो पति फूट-फूटकर रोया

यूपी के गोरखपुर स्थित कैंपियरगंज थानाक्षेत्र के भरोहियां ग्राम पंचायत में एक ऐसी घटना सामने आई जिसने गांव में ही नहीं, सोशल मीडिया पर भी भारी आक्रोश पैदा कर दिया। जौनपुर वृद्धाश्रम में रह रही शोभा देवी (65) की तबीयत बिगड़ने पर मौत हो गई। लेकिन जब सुचना उनके बड़े बेटे को दी गई तो उसने मां का शव घर लाने से मना कर दिया। कारण बताया, घर में बेटे की शादी है, लाश आई तो अपशकुन हो जाएगा। उसने यहां तक कह दिया कि शव को चार दिन फ्रीजर में रख दिया जाए, शादी के बाद आकर दाह संस्कार कर देगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 25, 2025, 16:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




बेटे की बात खौला सकती है खून: शादी में अपशकुन बोल ठुकराया मां का शव, गांववालों ने दफनाया तो पति फूट-फूटकर रोया #CityStates #Gorakhpur #UpPolice #DeadBody #SubahSamachar