Ujjain News: पिता को आग के हवाले करने वाला बेटा गिरफ्तार, प्याज के विवाद में पेट्रोल डालकर लगाई थी आग
प्याज बेचने की बात को लेकर हुए पारिवारिक विवाद में बेटे ने अपने पिता पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी। पिता को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले में पुलिस ने आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि 18 अगस्त सोमवार की शाम चंदाबाई पति भूरेसिंह हाडा निवासी ग्राम जाफला ने थाना बड़नगर पर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका बड़ा बेटा राजेंद्र सिंह हाडा आयु 38 वर्ष निवासी ग्राम जाफला प्याज बेचकर शाम को घर लौटा। घर पर पिता भूरे सिंह हाडा ने उसे बचे हुए पांच कट्टे प्याज को लेकर टोका, जिस पर आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए अपने पिता के चेहरे पर पेट्रोल डालकर लाइटर से आग लगा दी। परिजनों द्वारा तुरंत आग बुझाई गई। जिससे भूरे सिंह के चेहरे पर गंभीर जलन आई। उसे गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती कराया गया। पत्नी की रिपोर्ट पर थाना बड़नगर पुलिस ने आरोपी पुत्र के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया। पुलिस टीम ने आरोपी राजेंद्र सिंह हाडा को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त प्लास्टिक की बोतल पेट्रोल भरी हुई एवं लाइटर बरामद कर जब्त किए गए। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। आरोपी राजेंद्र सिंह हाडा पूर्व से ही आपराधिक प्रवृत्ति का है, जिसके विरुद्ध पूर्व में भी कई प्रकरण पंजीबद्ध हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 21, 2025, 07:09 IST
Ujjain News: पिता को आग के हवाले करने वाला बेटा गिरफ्तार, प्याज के विवाद में पेट्रोल डालकर लगाई थी आग #CityStates #Crime #MadhyaPradesh #Ujjain #UjjainVillageJafla #OnionDispute #FatherAttacked #PetrolPouredOnFire #AccusedSonArrested #BadnagarPolice #SubahSamachar