ससुराल में की ऐसी हरकत: भूल गए वो दामाद है...साली ने पीटा, सास ने किया ऐसा हाल; अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती
मथुरा के फरह में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां ससुराल में आए दामाद की पिटाई कर दी गई। हैरानी की बात ये रही कि पत्नी ने भी विरोध नहीं किया। पत्नी के भाई और बहन ने उसकी पिटाई की, तो मां ने बांक से उसका सिर फोड़ दिया। दामाद को गंभीर घायल अवस्था में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। ये भी पढ़ें -भयानक हादसे की तस्वीरें:डंपर में फंसी बाइकखून से लाल हुई सड़क, मंजर देख कांप गई रूह; मां-बेटी संग तीन की मौत
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 31, 2025, 12:19 IST
ससुराल में की ऐसी हरकत: भूल गए वो दामाद है...साली ने पीटा, सास ने किया ऐसा हाल; अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती #CityStates #Mathura #Agra #UttarPradesh #SonInLawBeating #Fir #Assaulting #SonInLaw #Wife #ससुराल #दामाद #दामादकीपिटाई #पत्नी #मथुरान्यूज #SubahSamachar
