Firozabad News: दामाद एवं परिजन ने सास-ससुर समेत साले को पीटा
शिकोहाबाद। दहेज प्रताड़ना की शिकायत लेकर बेटी के ससुराल पहुंचे मायके वालों को दामाद व ससुरालियों ने पीटकर घायल कर दिया। पीड़ित पिता देवेंद्र सिंह ने नसीरपुर थाने में दामाद सुमित समेत छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।देवेंद्र की बेटी निशा की शादी 2023 में सुमित से हुई थी। आरोप है कि ससुरालीजन दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करते थे। शुक्रवार को मारपीट की शिकायत पर देवेंद्र पत्नी व बेटे के साथ समझाने गए, जहां सुमित, सास ज्ञान देवी, ननद शिल्पी, देवर अमित व मामाओं मनोज-अवनीश ने तीनों को पीटा व भगा दिया। इंस्पेक्टर ज्ञानेंद्र सोलंकी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 09, 2025, 19:38 IST
Firozabad News: दामाद एवं परिजन ने सास-ससुर समेत साले को पीटा #Son-in-lawAndFamilyMembersBeatUpBrother-in-lawAlongWithMother-in-lawAndFather-in-law. #SubahSamachar
