Sonbhadra News: जमीन के विवाद में खूनी वारदात, बेटे-बहू ने वृद्ध पर किया कुदाल से हमला, इलाज के दौरान मौत

सोनभद्र जिले के पन्नूगंज थाना क्षेत्र के बकवार गांव में बुधवार को जमीन विवाद को लेकर बेटे और बहू ने मिलकर लालधारी प्रजापति (60) पर कुदाल से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल वृद्ध की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। क्या है पूरा मामला बकवार गांव निवासी लालधारी प्रजापति (60) का अपने छोटे बेटे अमरनाथ प्रजापति से खेत के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। बुधवार सुबह करीब 10 बजे अमरनाथ अपनी पत्नी अर्चना के साथ अपने हिस्से के खेत में आलू की बोआई कर रहा था। उसी दौरान लालधारी वहां पहुंचे और बोले कि यह जमीन उनके हिस्से की है और अमरनाथ पहले से ही ज्यादा जमीन पर कब्जा किए हुए हैं। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई। आरोप है कि विवाद बढ़ने पर अमरनाथ और उसकी पत्नी अर्चना ने मिलकर लालधारी पर कुदाल से हमला कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे बड़े बेटे बैजू प्रजापति ने घायल पिता को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चतरा पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उपचार के दौरान लालधारी की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पन्नूगंज पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसओ अखिलेश मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 12, 2025, 14:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sonbhadra News: जमीन के विवाद में खूनी वारदात, बेटे-बहू ने वृद्ध पर किया कुदाल से हमला, इलाज के दौरान मौत #CityStates #Sonebhadra #Varanasi #SonbhadraNews #UpNews #SonbhadraPolice #SubahSamachar