विद्रोह से भागे राष्ट्रप्रमुख: कहीं परिवार का छह दशक का शासन खत्म, कहीं भागते नेता सरेआम मौत के घाट उतारे गए
कभी अपने देश में सबसे ताकतवर और चर्चित माने जाने वाले कई नेताओं को हालिया समय में जनता के विरोध, सैन्य तख्तापलट या क्रांति की लहर में अपनी सत्ता गंवानी पड़ी है। कई नेताओं को अपनी जान बचाने के लिए देश छोड़कर भागना या छिपना तक पड़ा है। इसी सूची में अब मेडागास्कर के राष्ट्रपति एंड्री राजोएलिना भी शामिल हो गए हैं। राजोएलिना कुछ हफ्तों से जेन-जी के नेतृत्व वाले विरोध प्रदर्शनों का सामना कर रहे थे। शनिवार को विरोध का नाटकीय मोड़ तब आया जब एक विशेष सैन्य इकाई ने विरोध में शामिल होकर राष्ट्रपति और अन्य मंत्रियों से इस्तीफा देने की मांग की। इसके बाद राजोएलिना ने कहा कि हिंद महासागर में स्थित द्वीप में सत्ता पर अवैध कब्जा करने का प्रयास हो रहा है और उन्होंने देश छोड़ने का निर्णय लिया। 25 सितंबर से शुरू हुए ये प्रदर्शन शुरू में पानी और बिजली की किल्लत को लेकर थे, लेकिन धीरे-धीरे यह आंदोलन राष्ट्रपति और उनकी सरकार के खिलाफ व्यापक असंतोष में बदल गया। तीन हफ्तों से चल रहे इस जेन-जी केनेतृत्व वाले विरोध में अब तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है और दर्जनों घायल हुए हैं। संयुक्त राष्ट्र ने शुरुआती दिनों में शांतिपूर्ण प्रदर्शनों पर सरकार की हिंसक प्रतिक्रिया की आलोचना की थी। वहीं ऐसे अन्य नेता भी है, जिनके साथ भी ऐसा ही हुआ। आइए जानते हैं इन सूची किस देश के नेता शामिल हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 16, 2025, 17:23 IST
विद्रोह से भागे राष्ट्रप्रमुख: कहीं परिवार का छह दशक का शासन खत्म, कहीं भागते नेता सरेआम मौत के घाट उतारे गए #World #International #MadagascarProtests #MilitaryCoups #Revolutions #SuccessorGovernments #NepalProtests #WorldLeader #BangladeshProtest #Madagascar #SubahSamachar