सौंग बांध प्रभावित काश्तकारों की समस्याएं करें हल : डीएम
डीएम ने सौंग परियोजना से प्रभावित ग्रामीणों की समस्याओं को सुनानैनबाग (टिहरी)। जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल ने सौंग बांध परियोजना से प्रभावित घुड़साल गांव, रगड़गांव, ग्वाली, डांडा चक, सौंदणा गांव के ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। डीएम ने अधिकारियों को परियोजना से प्रभावित ग्रामीणों के छूटी हुई परिसम्पत्तियों का भुगतान व समस्याओं का शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। सौंग परियोजना से प्रभावित सौंदणा गांव में डीएम ने ग्रामीणों व परियोजना के अधिकारियों के साथ बैठक की। डीएम ने अधिकारियों व काश्तकारों को उनकी परिसंपत्तियों का बाजार मूल्य से भुगतान करने को कहा। परियोजना के कारण जिन ग्रामीणों के आवास प्रभावित हो रहे हैं उन्हें दो सौ वर्ग मीटर का आवासीय भूखंड शीघ्र उपलब्ध करवाया जाए। पूर्ण प्रभावित संयुक्त खाता धारक काश्तकारों का अलग-अलग मूल्यांकन कर मानकों के अनुसार परियोजना में रोजगार उपलब्ध करवाया जाए। काश्तकारों के भवन, पेड़ों व अन्य छूटी परिसम्पत्तियों का मूल्यांकन कर तय समय पर पूर्ण भुगतान किया जाए। बैठक में ग्रामीणों ने डीएम को अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त हुए संपर्क मार्ग, विद्यालय, सड़क आदि समस्याओं के बारे में अवगत करवाया। ग्रामीणों ने सड़क निर्माण का मलबा नदी में डाले जाने, घुड़साल व कुंड गांव में लगाए गए मोबाइल टावर को शुरू नहीं किए जाने की शिकायत डीएम से की। डीएम से अधिकारियों को जनहित की समस्याओं का शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए। इस मौके पर एडीएम अवधेश कुमार सिंह, सौंग परियोजना के महाप्रबंधक शिव नारायण सिंह, उप महाप्रबंधक पीएस बिष्ट, एसडीएम मंजू राजपूत, अधिशासी अभियंता सिंचाई धीरेंद्र नेगी, जिला पंचायत सदस्य भुत्सी सीता देवी, कुलदीप सिंह रावत आदि मौजूद थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 24, 2025, 17:54 IST
सौंग बांध प्रभावित काश्तकारों की समस्याएं करें हल : डीएम #SolveTheProblemsOfFarmersAffectedBySongDam:DM #SubahSamachar