Haryana: फतेहाबाद के गांव पीलीमंदोरी के सैनिक मनोज दहिया असम में हुए शहीद, 17 दिसंबर को छुट्टी से लौटे थे

हरियाणा के फतेहाबाद के भट्टू कलां क्षेत्र के गांव पीलीमंदोरी निवासी सैनिक मनोज दहिया (30) असम क्षेत्र में ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए। उनकी मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। सैन्य अधिकारियों के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पता चल सकेगा। सेना के अधिकारियों ने घटना के बारे में सैनिक के परिजनों को अवगत करा दिया है। इससे पहले, 23 दिसंबर को गांव पीलीमंदोरी निवासी ग्रेनेडियर विकास राहड़ भी सिक्किम हादसे में शहीद हो गए थे। गांव पीलीमंदोरी निवासी बलवंत दहिया के इकलौते बेटे मनोज दहिया 27 जून 2011 को सेना में भर्ती हुए थे। फिलहाल वह 6 राजपुताना राइफल्स में ड्राइवर के पद पर तैनात थे। पांच जनवरी को वह अपने अन्य साथियों के साथ मुख्यालय से रवाना हुए थे। शनिवार रात को काफिला रुका तो वह गाड़ी में ही सोए हुए थे। अलसुबह अन्य सैन्य कर्मचारियों ने देखा वह अचेत पड़े हुए थे। उन्हें तत्काल ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सैनिक मनोज दहिया का ससुराल गांव सूलीखेड़ा में हैं। उनके ससुर भी सेवानिवृत्त फौजी हैं। साल 2018 में उनकी शादी संजू बाला के साथ हुई थी। उनकी तीन साल चार महीने की एक बेटी हेजल है। 17 दिसंबर को एक महीने की छुट्टी से गए थे वापस सैनिक मनोज दहिया 18 नवंबर से 17 दिसंबर 2022 तक एक महीने की छुट्टी गांव में बिताकर गए थे। गांव भट्टू में उनका ननिहाल है। उनके शहीद होने की सूचना मिलते ही गांव पीलीमंदोरी के साथ-साथ सूलीखेड़ा व भट्टू में भी रिश्तेदारों के यहां जानकारी लेने लोग पहुंचे। गांव पीलीमंदोरी निवासी सैनिक मनोज दहिया की शहादत का समाचार मिला है। निधन का असली कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा। -रविंद्र ढाका, अध्यक्ष, सैनिक गौरव संगठन, भट्टू

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 08, 2023, 21:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Haryana: फतेहाबाद के गांव पीलीमंदोरी के सैनिक मनोज दहिया असम में हुए शहीद, 17 दिसंबर को छुट्टी से लौटे थे #CityStates #Fatehabad #Haryana #HaryanaNews #FatehabadNews #SainikShaheed #ManojDahiya #SubahSamachar