Halwara: अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात सिपाही की मौत, ड्यूटी के दौरान पड़ा दिल का दौरा
हलवारा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात पंजाब पुलिस के सिपाही बलजीत सिंह बंब (36) की बुधवार सुबह करीब 10 बजे दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। बलजीत सिंह जिला फिरोजपुर की तहसील जीरा के गांव बंडाला नौ बंब का रहने वाला था। एयरपोर्ट पर तैनात पंजाब पुलिस के चार सदस्यीय सुरक्षा दल के प्रभारी सब इंस्पेक्टर प्रेम सिंह ने बताया कि बलजीत सिंह एयरपोर्ट के मुख्य एंट्रेंस द्वार पर अपनी ड्यूटी कर रहा था, सुबह करीब साढ़े नौ बजे उसे घबराहट होने लगी और चक्कर खाकर गिर गया। बलजीत सिंह को तुरंत एतिआणा की डिस्पेंसरी में इलाज के लिए ले जाया गया। डॉक्टर ने बताया कि उसका रक्तचाप बहुत कम है। वहां से प्रथम उपचार के बाद बलजीत सिंह बंब को कस्बा सुधार बाजार स्थित चोपड़ा नर्सिंग होम ले जाया गया लेकिन देर हो चुकी थी। डॉ. संजीव चोपड़ा ने बलजीत सिंह को मृत करार दिया। डॉ. चोपड़ा ने बताया कि उनके अस्पताल पहुंचने से पहले ही बलजीत की मौत हो चुकी थी। सुरक्षा दल प्रभारी प्रेम सिंह ने बताया कि बलजीत सिंह बंब के शव को पोस्टमार्टम के लिए जगरांव स्थित सिविल अस्पताल भेजा जा रहा है। पोस्टमार्टम के बाद बलजीत के शव को उसके गांव बंडाला नौ बंब ले जाया जाएगा जहां सरकारी सम्मान के साथ उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा। बलजीत अपने पीछे पत्नी और एक बेटा छोड़ गया है। बलजीत सिंह की इतनी छोटी आयु में मौत से पूरा पुलिस विभाग सन्न और शोक में है। जिला ग्रामीण पुलिस प्रमुख एसएसपी डॉ. अंकुर गुप्ता, दाखा के डीएसपी वरिंदर सिंह खोसा, डीएसपी रायकोट हरजिंदर सिंह, थाना सुधार के प्रभारी गुरदीप सिंह समेत सभी अफसरों अधिकारियों और पुलिस मुलाजिमों ने बलजीत की बेवक़्ती मौत पर गहरा दुख जताया है और परिवार के साथ संवेदना प्रगट की है। प्रेम सिंह ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट हलवारा में उनके साथ बलजीत सिंह बंब, एएसआई गुरजीत सिंह और सीनियर कांस्टेबल जसप्रीत सिंह तैनात थे। प्रेम सिंह ने बताया कि बलजीत सिंह बंब बहुत मधुर सुभाव और खुशमिजाज व्यक्तित्व का मुलाजिम था जो हमेशा मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी निभाता था। उसकी मौत से सभी को गहरा दुख पहुंचा है। बलजीत हमेशा खुद को बलजीत बंब के नाम से बुलाना पसंद करता था और कहता कि अपराधियों पर उसकी नजर उसी तरह रहती है जैसे महान योद्धा अर्जुन को सिर्फ मछली की आंख दिखाई देती है और जरूरत पड़ने पर अपनी ड्यूटी निभाते हुये अपराधियों पर बंब की तरह ही फूट पडूंगा। बलजीत बहुत हंसी मजाक करता था और सभी को ड्यूटी की थकान से बहुत राहत मिलती थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 05, 2025, 12:19 IST
Halwara: अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात सिपाही की मौत, ड्यूटी के दौरान पड़ा दिल का दौरा #CityStates #Ludhiana #InternationalAirportHalwara #HalwaraAirport #SubahSamachar
