नाकाम 'लाल आतंक': 47 KM का सफर तय कर लौट रही थी टीम, खेत में लगे थे IED बम; जवान का पैर पड़ते ही मचा हड़कंप

बीजापुर जिले के भैरमगढ़ से निकली डीआरजी पार्टी वापसी के दौरान नक्सलियों के द्वारा लगाए गए आईईडी ब्लास्ट का शिकार हो गई। अभियान के दौरान सब इंस्पेक्टर का पैर पड़ते ही ब्लास्ट हो गया। घटना के बाद साथ चल रहे जवानों ने प्राथमिक उपचार के लिए बीजापुर ले गए, जहां से बेहतर उपचार के लिए हेलीकॉप्टर की मदद से मेकाज लाया गया। जहां एसआई के आंख में भी कुछ बारूद के कण जाने की बात बताई। घायल जवान को देखने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किया जा सकता है। बता दें कि 11 अगस्त को नक्सलियों की सूचना पर डीआरजी की टीम भैरमगढ़ से सोनकल के लिए निकली थी, जहां जवानों ने 47 किमी का सफर तय करने के बाद वापस आ रहे थे। जैसे ही डीआरजी जवान गोटपाल के पास खेत के पास आए। सामने चल रहे तीन जवानों के निकलने के बाद चौथे नंबर में चल रहे सब इंस्पेक्टर प्रकाश चट्टी 43 वर्ष का पैर आईईडी पर पड़ गया। तेज आवाज के साथ ब्लास्ट हुआ। एसआई के घायल होते ही जवानों ने मोर्चा संभाल लिया। लेकिन इस दौरान किसी भी प्रकार से कोई गोलीबारी नहीं हुई। जवानों ने मोर्चा तो संभाल लिया था, लेकिन गोलीबारी नहीं होने के कारण जवानों ने पहले अपने सब इंस्पेक्टर का प्राथमिक उपचार के लिए बीजापुर जिला अस्पताल ले गए, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद घायल सब इंस्पेक्टर को बेहतर उपचार के लिए मेकाज में भर्ती किया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 14, 2025, 17:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




नाकाम 'लाल आतंक': 47 KM का सफर तय कर लौट रही थी टीम, खेत में लगे थे IED बम; जवान का पैर पड़ते ही मचा हड़कंप #CityStates #Jagdalpur #NaxalAttack #ChhattisgarhNews #SubahSamachar