Solan Fire Case: दाह संस्कार के लिए 10 अवशेष परिजनों को सौंपे; चार दिन से चला सर्च ऑपरेशन बंद

अर्की बाजार में हुए अग्निकांड में अब तक बरामद 10 अवशेष को परिजनों को दाह संस्कार के लिए सौंप दिया गया। वीरवार को स्थानीय प्रशासन की देखरेख में सभी अवशेषों का संस्कार किया गया। गौरतलब है कि 10 और 11 जनवरी की मध्य रात्रि अर्की के ओल्ड बाजार में चार दुकानों और उसकी ऊपरी मंजिल में रहने वाले नेपाल व बिहार मूल के 10 मजदूरों की मौत हो गई थी। इसमें से एक 10 वर्षीय बच्चे का शव मिला था। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ सहित होम गार्ड की टीमों को अब तक 10 अवशेष मिल चुके हैं। वीरवार को मृतक काशी राम के भाई मोहन बहादुर ने बताया कि उसके भाई काशीराम का छोटा बेटा व भाई और मृतक धन बहादुर का भाई व चाचा का बेटा बुधवार देर रात अर्की पहुंच गए हैं। मोहन बहादुर ने बताया कि सभी रिश्तेदारों में आपस में फैसला किया कि सर्च ऑपरेशन के दौरान मिले शरीरों के अवशेषों को सामूहिक रूप से उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। इसके बाद सभी अवशेषों का विधिवत रूप से संस्कार किया गया। वहीं दाह संस्कार से पहले नेपाल से पहुंचे परिजनों के भी डीएनए के सैंपल लिए गए है। उधर, एसडीएम अर्की निशांत तोमर ने बताया कि सर्च ऑपरेशन जारी है। अभी तक मिले दस अवशेषों को उनके परिजनों के हवाले कर दिया है। प्रशासन की देखरेख में उनका अंतिम संस्कार किया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 15, 2026, 19:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Solan Fire Case: दाह संस्कार के लिए 10 अवशेष परिजनों को सौंपे; चार दिन से चला सर्च ऑपरेशन बंद #CityStates #Solan #Shimla #HimachalPradesh #HimachalArkiCylinderBlastFireNews #ArkiFireUpdates #HimachalArkiCylinderBlastFire #HimachalArkiFire #HimachalPradeshFireNews #SolanFireNews #SubahSamachar