SOL: बेसमेंट में परीक्षा आयोजन से छात्रों में असंतोष, वीडियो वायरल होने के बाद केस दर्ज करने की मांग

SOL: डीयू के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (SOL) की एक परीक्षा निर्माणाधीन बेसमेंट पार्किंग में कराए जाने का वीडियो वायरल होने पर छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा। मंगलवार को क्रांतिकारी युवा संगठन (केवाईएस) के नेतृत्व में छात्रों ने एसओएल प्रशासन और डीयू प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में छात्रों ने इस मामले में दोषी अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की। निर्माणाधीन बेसमेंट पार्किंग में परीक्षा आयोजित किए जाने पर एसओएल प्रशासन का कहना है कि सेंटर डीयू परीक्षा शाखा की ओर से बनाए जाते हैं। छात्रों का आरोप है कि प्रशासन ने बेसमेंट में परीक्षा आयोजित की और छात्रों को निर्माण कार्य के बीच परीक्षा देने को मजबूर होना पड़ा। यह असुरक्षित और अनुपयुक्त होने के साथ-साथ एसओएल छात्रों के लिए बेहद अपमानजनक और भेदभावपूर्ण भी है। केवाईएस ने वीडियो जारी कर कहा कि जिस बेसमेंट पार्किंग में निर्माण कार्य जारी है, वहां धातु के पाइप, पेंट की बाल्टियां, पत्थर की स्लैब, सीढ़ियां चारों ओर बिखरी हैं। गर्मी में बिना पंखों के छात्रों ने परीक्षा दी। छात्रों की जान को जिस तरह से खतरे में डाला गया वह सही नहीं है। यह प्रशासन की लापरवाही को दिखाता है। केवाईएस ने आंतरिक मूल्यांकन और परीक्षा परिणामों से संबंधित सभी मुद्दों के तत्काल समाधान की भी मांग की। इस मामले पर डीयू एसओएल की निदेशक प्रो. पायल मागो ने कहा, परीक्षा केंद्र परीक्षा शाखा की ओर से बनाए जाते हैं। जहां पर परीक्षा हुई वहां नियमित कॉलेजों व लॉ की परीक्षा भी आयोजित की जाती है। परीक्षा कराने को लेकर वहां सुविधाएं हैं। पंडाल में परीक्षा देने को मजबूर किया गया था केवाईएस ने कहा है कि इससे पहले भी साल 2024 में भी बी कॉम प्रथम सेमेस्टर के छात्रों को ठंड में शादी के पंडाल में परीक्षा देने को मजबूर किया गया था। संगठन ने बेसमेंट में परीक्षा आयोजित कर छात्रों की जान को खतरे में डालने के लिए जिम्मेदार डीयू और एसओएल अधिकारियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज करने की मांग की।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 21, 2025, 09:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Education National



SOL: बेसमेंट में परीक्षा आयोजन से छात्रों में असंतोष, वीडियो वायरल होने के बाद केस दर्ज करने की मांग #Education #National #SubahSamachar