UP News: वाराणसी में देह व्यापार का भंडाफोड़, नौ महिलाएं समेत 13 पकड़े गए; दो ठिकानों पर हुई कार्रवाई

सिगरा क्षेत्र के स्मार्ट बाजार के पास मेलोडी स्पा और त्रिनेत्र भवन के सामने बिल्डिंग के फ्लैट नंबर 112 में चल रहे देहव्यापार का एसओजी-2 भंडाफोड़ किया। दोनों जगहों पर छापा मारकर 9 महिलाओं समेत 13 लोगों को पकड़ा गया। दोनों जगहों से पुलिस ने आपत्तिजनक सामग्री और 23 हजार नकद बरामद किया। स्पा संचालक और फ्लैट मालिक के खिलाफ सिगरा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई। डीसीपी क्राइम सरवणन टी ने बताया कि एसओजी-2 और सिगरा पुलिस को सूचना मिली कि मेलोडी स्पा और एक अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 112 में देह व्यापार संचालित है। सूचना की तस्दीक कर एसओजी-2 ने एक साथ दोनों ठिकानों पर छापा मारा। मेलोडी स्पा में आपत्तिजनक सामग्री के साथ चार महिलाओं समेत आठ लोगों को पकड़ा गया। जबकि त्रिनेत्र भवन के ठीक सामने फ्लैट से पांच महिलाएं मिलीं। मौके से सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल डेटा और अन्य फॉरेंसिक साक्ष्य भी सुरक्षित किए हैं, ताकि दोषियों के खिलाफ न्यायालय में मजबूत सबूत पेश किए जा सके। प्रारंभिक पूछताछ के बाद फ्लैट मालिक और स्पा संचालन से जुड़े आरोपियों के खिलाफ सिगरा थाने में देह व्यापार समेत अन्य आरोपो में प्राथमिकी दर्ज की गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 01, 2025, 23:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP News: वाराणसी में देह व्यापार का भंडाफोड़, नौ महिलाएं समेत 13 पकड़े गए; दो ठिकानों पर हुई कार्रवाई #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #VaranasiCrimeNews #CrimeNewsInHindi #SubahSamachar