Kotdwar News: सामाजिक संस्था राइजिंग उत्तराखंड ने मनाई ईगास

कोटद्वार। राइजिंग उत्तराखंड के तत्वावधान में एमकेवीएन स्कूल दुर्गापुरी में ईगास पर्व मनाया गया। भैलो खेलने के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।एमकेवीएन स्कूल के संस्थापक प्रकाशचंद्र कोठारी की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष बीरेंद्र सिंह रावत, विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य ललन बुड़ाकोटी, गढ़वाल सभा के अध्यक्ष गोविंद डंडरियाल, नागरिक मंच के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश नैथाणी ने किया। अटल उत्कृष्ट जीआईसी कण्वघाटी के बच्चों ने ढोल-दमाऊ बजाया। जीजीआईसी कोटद्वार की बालिकाओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी।मुख्य आयोजक राकेश मोहन ध्यानी व रोशन बलूनी ने कविता, ललन बुड़ाकोटी ने गजल प्रस्तुत की। चंद्रप्रकाश नैथाणी, गोविंद डंडरियाल ने ईगास पर्व पर अनुभव साझा किए। बीरेंद्र सिंह रावत ने कहा कि इगास पर्व पर्वतीय कृषकों का पर्व है। इस दौरान समाजसेवी सुभाष चंद्र नौटियाल, प्रधानाचार्या बबीता ध्यानी, सुनीता कोटनाला, समाजसेवी रंजना रावत, मयंक प्रकाश कोठारी, विकास देवरानी आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 02, 2025, 17:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kotdwar News: सामाजिक संस्था राइजिंग उत्तराखंड ने मनाई ईगास #SocialOrganizationRisingUttarakhandCelebratedIgas #SubahSamachar