Avalanche Alert: गुरेज में बर्फीला तूफान, बांदीपोरा में 100 इमारतें क्षतिग्रस्त, यात्रा से पहले सावधानी जरूरी

बांदीपोरा जिले के सुंबल और तुलेल क्षेत्रों में शुक्रवार शाम से शनिवार सुबह तक चले बर्फीले तूफान और तेज हवाओं से लगभग 100 इमारतें आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुई हैं। उपायुक्त इंदु कंवल चिब ने बताया कि अब्दुल्लान गांव सहित अन्य इलाकों में इस घटना से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है और किसी इमारत को गंभीर नुकसान नहीं हुआ है। राजस्व टीमें अभी भी नुकसान का आकलन कर रही हैं, इसलिए क्षतिग्रस्त इमारतों की संख्या बढ़ भी सकती है। सुंबल के कुछ हिस्सों में बिजली लाइनों को नुकसान पहुंचने के कारण सप्लाई प्रभावित हुई थी, लेकिन मरम्मत का काम जारी है। एमईडी विभाग ने बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया है। इसके चलते कुछ जगहों पर रुकावटें आई थीं, जिन्हें दूर कर दिया गया है। बर्फ के जमाव के कारण बांदीपोरा-गुरेज मुख्य सड़क बंद है, लेकिन शाम तक इसे साफ करने की उम्मीद है। बाकी अधिकांश सड़कें परिचालित हैं। डिप्टी कमिश्नर ने तुलेल और गुरेज के ऊपरी इलाकों में रहने वालों को हिमस्खलन के जोखिम के कारण सतर्क रहने की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि सड़क खुलने तक गुरेज की यात्रा टालें और भरोसा दिलाया कि एलपीजी और अन्य जरूरी सामान उपलब्ध हैं और किसी कमी की कोई सूचना नहीं है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 24, 2026, 18:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Avalanche Alert: गुरेज में बर्फीला तूफान, बांदीपोरा में 100 इमारतें क्षतिग्रस्त, यात्रा से पहले सावधानी जरूरी #CityStates #Srinagar #Bandipora #Tulail #Gurez #Snowstorm #Avalanche #Snowfall #BuildingsDamaged #RoadsClosed #SubahSamachar