Gorakhpur News: पहाड़ पर बर्फबारी और तेज पछुआ हवाओं ने भी बढ़ाई गलन, गोरखपुर में तेजी से गिरा तापमान

पहाड़ों पर पिछले दिनों से हो रही बर्फबारी का असर मैदान पर दिखने लगा है। मंगलवार को चली पछुआ हवाओं ने मैदान में गलन बढ़ा दी, जिससे लोगों में कंपकंपी छूट गई। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अब तापमान में और गिरावट आएगी। मंगलवार को सुबह का तापमान 11 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि दिन में अधिकतम तापमान 21 डिग्री तक ही जा सका। मौसम के जानकारों का कहना है कि पिछले दो-तीन दिनों से पहाड़ों में जमकर बर्फबारी हो रही है। साथ ही पछुआ हवा भी चलने लगी है। इस वजह से अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री कम 21 डिग्री दर्ज किया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2022, 10:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gorakhpur News: पहाड़ पर बर्फबारी और तेज पछुआ हवाओं ने भी बढ़ाई गलन, गोरखपुर में तेजी से गिरा तापमान #CityStates #Gorakhpur #UttarPradesh #SnowfallOnMountain #GorakhpurCold #ColdInGorakhpurToday #गोरखपुरमौसम #गोरखपुरताजासमाचार #LatestNews #LatestNewsUpdate #LatestGorakhpurNews #GorakhpurNews #SubahSamachar