Delhi Blast: एसएन मेडिकल काॅलेज ने ATS को भेजे डाॅ. परवेज के रिकाॅर्ड, कश्मीर के छात्रों की भी दी जानकारी
आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने दिल्ली कार धमाके के मामले में गिरफ्तार डॉ. परवेज अंसारी और जम्मू-कश्मीर से जुड़े चिकित्सकों के रिकाॅर्ड एटीएस को भेजे हैं। बीते सोमवार को एटीएस ने कॉलेज प्रशासन से इनके विवरण मांगे थे। डॉ. परवेज अंसारी ने एसएन मेडिकल कॉलेज से 2012-15 में एमडी की पढ़ाई की थी। पढ़ाई पूरी होने के बाद 6 महीने तक चिकित्सकीय सेवाएं भी दीं। इसके बाद त्यागपत्र दे दिया था। लखनऊ में इसकी गिरफ्तारी के बाद एटीएस ने एसएन कॉलेज प्रशासन से डॉ. परवेज के शैक्षणिक रिकाॅर्ड, उसके साथ पढ़ने वाले जम्मू-कश्मीर के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों के बारे में जानकारी तलब की थी। साथ ही कॉलेज प्रशासन से 2024-25 में एमबीबीएस, एमएस-एमडी करने वाले उत्तर प्रदेश के बाहर के छात्र-छात्राओं और चिकित्सकों के बारे में भी रिकाॅर्ड मांगा था। खासतौर से जम्मू-कश्मीर के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों का विवरण अलग से तलब किया था। इस पर कॉलेज प्रशासन ने डॉ. परवेज अंसारी के हॉस्टल कमरा नंबर 23, एमडी की पढ़ाई के रिकॉर्ड, पुस्तकालय में विजिट, उसका पता समेत अन्य जानकारी मेल के जरिये भेज दी है। वर्तमान में छात्र-छात्राओं और शिक्षकों की जानकारी भी भेजी गई है। पुलिस सूत्र बताते हैं कि एसएन में जम्मू-कश्मीर के एक या दो ही छात्र हैं, शिक्षक कोई नहीं है। इनका पता, नाम और कोर्स की जानकारी भी मेल की है। ये भी पढ़ें-Agra News:ऑटो सवार बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़एक के पैर में लगी गोली, पांच गिरफ्तार: चोरी का माल बरामद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 18, 2025, 08:31 IST
Delhi Blast: एसएन मेडिकल काॅलेज ने ATS को भेजे डाॅ. परवेज के रिकाॅर्ड, कश्मीर के छात्रों की भी दी जानकारी #CityStates #Agra #DelhiBlast #DrParvejAnsari #SnMedicalCollegeAgra #UpAts #SubahSamachar
