Gwalior News: दुर्लभ प्रजाति के कछुए लेकर जा रहे थे बदमाश, पुलिस देखते ही बैग फेंककर भाग छूटे

ग्वालियर में बुधवार देर रात वाहन चैकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने तस्करी के लिए ले जाए जा रहे 15 दुर्लभ कछुओं से भरा बैग बरामद किया। पुलिस को देखते ही बाइक सवार दो युवक बैग सड़क पर फेंककर मौके से फरार हो गए। बरामद कछुए दुर्लभ इंडियन फ्लैप-शेल प्रजाति के हैं, जिनकी खरीद–फरोख्त वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट के तहत प्रतिबंधित है। पुलिस ने कछुओं को सुरक्षित निगरानी में लेकर वन विभाग और चिड़ियाघर प्रबंधन को सौंप दिया है तथा बाइक सवारों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एएसपी ट्रैफिक अनु बेनीवाल के अनुसार ट्रैफिक पुलिस बुधवार रात भिंड रोड स्थित डीडी नगर पॉइंट पर रूटीन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान भिंड की ओर से आ रही एक बाइक पर दो युवक दिखाई दिए, जिनके पास एक बड़ा बैग था। बैग को देखकर पुलिसकर्मियों को शक हुआ और उन्होंने रुकने का इशारा किया लेकिन दोनों युवक स्पीड बढ़ाकर भागने लगे। इस संदिग्ध हरकत पर पुलिस ने उन्हें वाहन चोर समझते हुए आगे की टीम को अलर्ट कर दिया। पिंटो पार्क टंकी तिराहा पर थाना प्रभारी अभिषेक रघुवंशी और उनकी टीम ने उन्हें घेरने की कोशिश की तो युवक घबराकर बैग छोड़कर फरार हो गए। जब पुलिस ने बैग खोलकर देखा तो उसमें छोटे-छोटे 15 कछुए भरे हुए थे। यह देखकर पुलिसकर्मी भी दंग रह गए। सभी कछुए इंडियन फ्लैप-शेल प्रजाति के पाए गए, जो संरक्षित श्रेणी में आते हैं और जिनकी तस्करी की जा रही थी। पुलिस ने तुरंत वन विभाग और चिड़ियाघर प्रबंधन को सूचना देकर कछुओं को उनके सुपुर्द कर दिया। मामले में वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। कछुओं से भरा बैग फेंककर भागे युवक भिंड की ओर से आए थे, इसलिए पुलिस को आशंका है कि कछुआ तस्करी के तार भिंड क्षेत्र से जुड़े हो सकते हैं। पुलिस टीम डीडी नगर से लेकर पिंटो पार्क तक लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके और तस्करी के नेटवर्क का पता लगाया जा सके।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 20, 2025, 11:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gwalior News: दुर्लभ प्रजाति के कछुए लेकर जा रहे थे बदमाश, पुलिस देखते ही बैग फेंककर भाग छूटे #CityStates #Crime #Gwalior #MadhyaPradesh #RareSpeciesOfTurtles #SmugglingOfTurtles #BagFullOfTurtles #TrafficChecking #SmugglerAbsconds #AspTraffic #SubahSamachar